महाराष्ट्र पुलिस के पास बड़े काम का 'गरुड़', सेकेंडों में खंगालता है इंटरनेट; नाम सुनकर कांप जाते हैं साइबर अपराधी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए राज्य के पास विश्व की बेहतरीन तकनीक है। गरुड़ दृष्टि इंटरनेट पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण है जिसे कम लागत पर विकसित किया गया। नागपुर पुलिस के पास इसके अधिकार हैं। साइबर अपराध पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये लौटाए गए।

पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि साइबर अपराध पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र के पास विश्व की बेहतरीन तकनीक उपलब्ध है। इंटरनेट मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने में 'गरुड़ दृष्टि' महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इसे बेहद कम लागत पर साइबर हैक 2025 प्रतियोगिता के माध्यम से विकसित किया गया था। इसके बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) नागपुर पुलिस के पास हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस भवन में इंटरनेट मीडिया निगरानी और साइबर इंटेलिजेंस परियोजना गरुड़ दृष्टि के प्रजेंटेशन के दौरान ये बातें कहीं।
पीड़ितों को 10 करोड़ की राशि लौटाई
इस कार्यक्रम के दौरान उन पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये की राशि लौटाई गई जिन्हें ठगों ने विभिन्न साइबर वित्तीय अपराधों का शिकार बनाया था। विभिन्न साइबर वित्तीय अपराधों की जांच से इस रकम को बरामद कर राशि पीडि़तों को वापस की गई। उन्होंने कहा, गरुड़ दृष्टि सिस्टम को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए विकसित किया गया है। यह इंटरनेट प्लेटफॉर्मों पर आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने और उसे ट्रैक करने में सक्षम है। भविष्य में, इन उपकरणों की क्षमता और बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग नफरत फैलाने, धमकियां देने, फर्जी समाचार, और यहां तक कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कर रहे हैं। महाराष्ट्र अब ऐसे अपराधों पर काबू पाने के लिए विश्व की बेहतरीन प्रणालियों और तकनीक तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, गरुड़ दृष्टि ने इंटरनेट मीडिया पर 30 हजार पोस्टों की जांच की है।
इनमें से 650 आपत्तिजनक पोस्टों की पहचान की गई और संबंधित प्लेटफॉर्मों से हटा दी गईं। इस उपकरण का प्रभावी उपयोग अफवाहों, नफरत भरे कंटेंट और विवादास्पद पोस्टों संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए किया गया है। गरुड़ दृष्टि इंटरनेट मीडिया ट्रेंड्स का विश्लेषण करने, संदिग्ध अकाउंट की पहचान करने और त्वरित कार्रवाई करने में भी सहायक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।