Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवार संग PM मोदी से की मुलाकात, बारिश सहित कई मुद्दों पर चर्चा

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 03:44 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर में एकनाथ शिंदे के साथ ही उनके पिता संभाजी शिंदे पत्नी लता शिंदे बेटा श्रीकांत शिंदे बहू रुषाली शिंदे और पोता रुद्राक्ष शिंदे मौजूद हैं। इस दौरान बारिश और इरशालवाड़ी की घटना सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने PM मोदी से की मुलाकात

    नई दिल्ली, एएनआई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर में एकनाथ शिंदे के साथ ही उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटा श्रीकांत शिंदे, बहू रुषाली शिंदे और पोता रुद्राक्ष शिंदे मौजूद हैं। इस मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया भी सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री शिंदे?

    मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा,

    आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात हुई है। इस दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था। प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में बहुत समय दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान राज्य में शुरू हुई प्रकल्प (परियोजनाओं) पर बात हुई। इसके अलावा बारिश और इरशालवाड़ी की घटना समेत कई बातों पर चर्चा हुई।

    महाराष्ट्र में बारिश का कोहराम

    मुंबई के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए और लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। हाल ही में मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र में स्थित सरकारी दफ्तरों को जल्दी बंद करने का निर्देश दिया था ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को घर पहुंचने में अतरिक्त समय मिल सके।

    नांदेड़ में बाढ़ जैसे हालात

    नांदेड़ जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इसी वजह से बिलोली तहसील के 12 गांवों से एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।