'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत महाराष्ट्र और गुजरात मनाएंगे एक-दूसरे का स्थापना दिवस
20 राज्यों और सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक अपने संबंधित राजभवन (राज्यपाल निवास) और राज निवास (उपराज्यपाल निवास) में सोमवार को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य दिवस मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की पुष्टि की है।
नई दिल्ली, पीटीआई। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत देश भर के राज्य अब एक-दूसरे का स्थापना दिवस मनाएंगे। राज्य स्थापना दिवस पर पहली बार देश भर के राजभवनों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस पहल के तहत एक मई को महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस देश भर के राजभवनों में मनाया जाएगा।
राजभवन स्मारक कार्यक्रम आयोजित करेंगे
20 राज्यों और सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक अपने संबंधित राजभवन (राज्यपाल निवास) और राज निवास (उपराज्यपाल निवास) में सोमवार को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य दिवस मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती पर 31 अक्टूबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की घोषणा की थी।
एकता और अखंडता मजबूत होगी
इसके माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से उनके बीच समझ और जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संकल्प पूरा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।