महाराष्ट्र: नाले में बहा रहे थे जानलेवा केमिकल, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा; 5 के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने खतरनाक रसायन से भरे 2 टैंकर जब्त किए हैं जिनमें जानलेवा कचरा था जिसे नाले में बहाने की योजना थी। एक केमिकल कंपनी के पास खड़े मिले इन टैंकरों में कैल्शियम हाईपोक्लोराइट सॉल्यूशन था जिसका कुल वजन 17720 किलोग्राम था। पुलिस ने कंपनी के निदेशक समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने खतरनाक केमिकल से लदे हुए 2 टैंकर जब्त किए हैं। इसी के साथ केमिकल कंपनी के निदेशक समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इन टैंकरों में जानलेवा रसायन का कचरा मौजूद था, जिसे एक नाले में बहाने की प्लानिंग थी।
मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सैलेश साल्वी के अनुसार, रविवार की सुबह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी भिवांडी में एक केमिकल कंपनी के पास 2 टैंकर खड़े मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
टैंकर में क्या था?
पुलिस के अनुसार, दोनों टैंकरों में कैल्शियम हाईपोक्लोराइट सॉल्युशन (जिसका इस्तेमाल ब्लीच में किया जाता है) मिला। इसका कुल वजन 17,720 किलोग्राम था। टैंकरों में भरा मलबा पालघर के वाडा में स्थित केमिकल कंपनी का था।
सैलेश साल्वी ने बताया-
पुलिस ने केमिकल कंपनी सीज कर ली है। सीज की गई प्रॉपर्टी की कुल कीमत 10,72,600 रुपये है।
कितना हो सकता है खतरनाक?
पुलिस का कहना है कि टैंकर के ड्राइवर और कर्मचारी ने पहले ही 2,000 किलो केमिकल वेस्ट नाले में डाल दिया था, जिससे पानी प्रदूषित हो गया। यह केमिकल वेस्ट स्थानीय निवासियों के लिए कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। कंपनी के मलबे को नाले में बहाना न सिर्फ पर्यावरण कानून का उल्लंघन है बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी खतरा है।
पुलिस ने केमिकल कंपनी के निदेशक, दोनों ड्राइवर और कर्मचारी समेत 5 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- 'गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ...', भारत और रूस से तल्खी के बीच ट्रंप ने दी 'गुड न्यूज'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।