Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में छुप कर शादी रचा रहा था महादेव सट्टा ऐप मामले का आरोपी, अधिकारी को देखते ही फेरे छोड़कर भागा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:46 PM (IST)

    जयपुर के एक फाइव-स्टार होटल में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में ईडी ने छापा मारा। आरोपी सौरभ आहूजा जो वहां शादी कर रहा था फेरे लेने के बाद दुल्हन को छोड़कर भाग गया। ईडी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सौरभ सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का करीबी है। आहूजा बंधु जो भिलाई के रहने वाले हैं 2017-18 से ऑनलाइन सट्टा कारोबार में शामिल हैं।

    Hero Image
    ईडी के छापे के दौरान महादेव सट्टा से जुड़ा आरोपित फेरे लेकर भागा।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, भिलाई : जयपुर के कूकस स्थित फाइव-स्टार होटल फेयरमाउंट में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में बुधवार को ईडी के छापे के दौरान वहां अपनी शादी कर रहा आरोपित सौरभ आहूजा फेरे लगाने के बाद दुल्हन को कमरे में छोड़कर फरार हो गया। ईडी में होटल में ठहरे तीन आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सौरभ आहूजा सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का करीबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार सौरभ आहूजा का भाई हनी आहूजा भी इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। आहूजा बंधु भोपाल के रहने वाले हैं। ईडी को सूचना मिली थी कि सट्टा एप से जुड़े हाईप्रोफाइल लोग शादी के लिए होटल में मौजूद हैं। आहूजा बंधु भिलाई के नेहरू नगर में लंबे समय से रह रहे थे। उनकी गतिविधियों पर पिछले कुछ महीनों से नजर रखी जा रही थी।

    दोनों भाई 2017-18 के बाद से आनलाइन सट्टा और वर्चुअल कैसीनो कारोबार में शामिल हैं। ईडी की टीम ने सुबह करीब छह बजे होटल में छापा मारा। जांच में पता चला कि शादी के नाम पर तीन कमरे बुक किए गए थे, जिनमें आहूजा बंधु सहित छह अन्य लोग रुके थे। तलाशी में कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटाप, मोबाइल, विदेशी मुद्रा और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। महादेव एप से जुड़े लेनदेन में करोड़ों रुपये का मामला सामने आया है।