Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव बेटिंग ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द लाया जा सकता है भारत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 10:36 AM (IST)

    Mahadev online betting app case दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। वहीं छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी।

    Hero Image
    दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को नजरबंद किया गया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, नई दिल्ली। Saurabh Chandrakar। महादेव ऐप घोटाला मामले (Mahadev online betting app) के मुख्य आरोपी को दुबई में हिरासत में लिया गया है। दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे एक घर में नजरबंद कर रखा है। अब जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक नेपाली को किया गया गिरफ्तार

    वहीं, छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। इस समय दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। दीपक लंबे समय से प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था। 

    केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े कैश कूरियर से 5.39 करोड़ कैश जब्त किए थे। जांच एजेंसी का आरोप था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से अब तक 500 करोड़ से ज्यादा मिल चुके हैं। एजेंसी की इस बात भूपेश बघेल ने बेबुनियाद बताया था।

    यह भी पढ़ें: Mahadev Betting Case: महादेव सट्टा मामले में फरार आरोपी दीपक नेपाली हुआ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ