Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 02:06 PM (IST)

    Nawab Malik News महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित कनेक्शन पर आठ दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा गया है। मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में महाविकास अघाड़ी के नेता (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनी लांड्रिंग और दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी के नेता जहां नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं तो वहीं, भाजपा कार्यकर्ता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी के नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि नवाब मलिक को अदालत ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है।

    भाजपा ने किया प्रदर्शन

    उधर, भाजपा भी आज नवाब मलिक को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है।

    नवाब मलिक के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार

    महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का खुलकर समर्थन कर रही है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर कैबिनेट मीटिंग की गई। इस मीटिंग में यह फैसला किया गया कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।

    शिवसेना नेता संजय राउत ने भी नवाब मलिक का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महा विकास अघाड़ी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो। किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो। नवाब से इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें। कंस और रावण भी मारे गए। यही हिंदुत्व है।

    लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

    गौरतलब है कि नवाब मलिक पर मुंबई धमाकों के दोषियों के साथ कुछ संपत्तियों के सौदों में संबंध होने का आरोप है। गिरफ्तारी से पहले मलिक से बुधवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। सुबह 8 बजे मलिक को ईडी अधिकारी उनके आवास से अपने दफ्तर लेकर आ गए थे। 6 घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे, जीतेंगे और सभी को बेनकाब करेंगे।

    Koo App

    ’जिनको दाऊद से है प्यार, वो नवाब पर करेंगे एतबार’ प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी की सरकार‌ में देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होता है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समर्थक #NawabMalik जैसे सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    View attached media content

    - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 24 Feb 2022

    Koo App

    कॅबिनेट मंत्री नवाब मलिक यांना आर्थिक गैरव्यवहार केल्याप्रकरणी ईडीने अटक केली आहे. हा राष्ट्राच्या सुरक्षेचा विषय असल्यामुळे मी भाजपाच्या कार्यकर्त्यांना आवाहन करतो की, उद्या ९३च्या बॉम्बस्फोटांमध्ये नाहक बळी गेलेल्या लोकांना श्रद्धांजली अर्पण करून मलिकांविरोधात निदर्शने करावी.

    View attached media content

    - Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) 23 Feb 2022