Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madurai Train Fire: प्राइवेट कोच में पार्टी पड़ गई भारी, पढ़ें कैसे मदुरै एक्सप्रेस बन गई 'द बर्निंग ट्रेन'

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 10:43 AM (IST)

    Madurai Train Fire तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में लगी आग में 9 लोगों की मौत हो गई है। पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 20 लोग घायल भी हैं। रेलवे ने बताया कि आग 65 यात्रियों के साथ प्राइवेट पार्टी कोच में लगी जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Madurai Train Fire मदुरै स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग।

    मदुरै, एजेंसी। Madurai Train Fire तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आज एक ट्रेन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया। पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे ने बताया कि आग 65 यात्रियों के साथ 'प्राइवेट पार्टी कोच' में लगी, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट कोच में चल रही थी पार्टी

    रेवले ने बताया कि यह एक निजी (प्राइवेट) पार्टी कोच था, जिसे पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस से नागरकोइल जंक्शन (Tamil nadu train fire) पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर दिया गया था और मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया था। कोच को अलग करने के बाद लोग इसमें पार्टी करने लगे थे, जिसके बाद आग लग गई। रेलवे ने घटना के बाद प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

    रेलवे ने बताया आग का कारण

    दक्षिणी रेलवे ने बताया कि ट्रेन में आग सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लगी और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने इसपर 7 बजकर 15 मिनट पर  काबू पा लिया। अधिकारियों ने कहा कि निजी पार्टी कोच में यात्री छिपाकर गैस सिलेंडर ले गए थे, जिस कारण इसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से ले जाया गया सिलेंडर ही आग का कारण बना।

    चाय-नाश्ता बनाते ही लग गई आग

    जब कोच अलग पार्क किया गया था, तो निजी पार्टी कोच में कुछ सदस्य अवैध रूप से लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग चाय और नाश्ता बनाने की तैयार करने के लिए कर रहे थे, जिससे कोच में आग लग गई। अधिकांश यात्री आग की चपेट में आ गए। आग लगने पर कुछ लोग कोच से बाहर निकले। कोच के अलग होने से पहले ही कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर चुके थे।

    इसमें कहा गया है कि पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी, रविवार को चेन्नई जाकर वहां से लखनऊ लौटने का कार्यक्रम था।