Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में सरकारी मदरसे और संस्कृत स्‍कूल हो जाएंगे बंद, राज्य कैबिनेट ने दी मंजूरी

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 11:24 PM (IST)

    असम में सरकार संचालित सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा कि मदरसों और संस्कृत स्कूलों से संबंधित मौजूदा कानून को निरस्त किया जाएगा।

    Hero Image
    असम में सरकार संचालित सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने के प्रस्ताव

     गुवाहाटी, एजेंसियां। असम में सरकार संचालित सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने रविवार को मंजूरी दे दी। राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में इस सिलसिले में एक विधेयक लाया जाएगा। असम के संसदीय मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा कि मदरसों और संस्कृत स्कूलों से संबंधित मौजूदा कानून को निरस्त किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा के आगामी सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसों को या तो नियमित स्कूलों में तब्दील किया जाएगा या उन्हें बंद कर दिया जाएगा

    असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा के अनुसार, राज्य में 610 सरकार संचालित मदरसे हैं और इनके संचालन में हर वर्ष 260 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। इसके अलावा असम में लगभग 1,000 मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालय हैं। इनमें से लगभग 100 सरकारी सहायता प्राप्त हैं और राज्य सरकार इन संस्कृत स्कूलों पर वार्षिक तौर पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च करती है। बिस्व सरमा के मुताबिक, सरकारी मदरसों को या तो नियमित स्कूलों में तब्दील किया जाएगा या उन्हें बंद कर दिया जाएगा। 

    कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए बीपीएफ के मंत्री 

    बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद में भाजपा द्वारा यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से हाथ मिलाने का असर शीर्ष स्तर पर भी देखा गया। सरकार में शामिल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के सदस्य कैबिनेट की बैठक से अनुपस्थित रहे। सर्बानंद सोनोवाल सरकार में बीपीएफ के तीन मंत्री शामिल हैं। संसदीय मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा कि बीपीएफ के मंत्री कैबिनेट की बैठक से गैरहाजिर रहे। हमें नहीं मालूम कि उन्होंने बैठक में भाग क्यों नहीं लिया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner