Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में तीन भाइयों को शराब की लत पड़ी भारी, सैनिटाइजर पीने से हुई मौत

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 11:36 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में तीन भाइयों ने एक साथ सैनिटाइजर पी लिया जिसके बाद तीनों की मौत हो गई है। मामला 21 मार्च का है। राजधानी भोपाल में एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने इसकी जानकारी दी। दरअसल तीनों भाइयों को शराब की लत थी।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में सैनिटाइजर पीने से तीन भाइयों की मौत, 21 मार्च का है मामला

    भोपाल, एएनआइ। देश में एक तरफ जहां सैनिटाइजर को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर बताया गया है वहीं इसको पीने की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश में तीन भाइयों ने एक साथ सैनिटाइजर पी लिया जिसके बाद तीनों की मौत हो गई है। मामला 21 मार्च का है। राजधानी भोपाल में एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने इसकी जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की तलब तीनों भाइयों को पड़ी भारी

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शराब की तलब के चलते तीनों भाइयों ने सैनिटाइजर पी लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों के नाम पर्वत, अहिरवार, रामप्रसाद बताया गया है। तीनों शराब के आदी थे। दरअसल, राज्य में रविवार को लॉकडाउन लगा था, जिसके चलते उन्हें शराब नहीं मिली। इसके बाद अगले दिन तीनों 5 लीटर सैनिटाइजर की केन लेकर आए और अपनी तलब मिटाने की कोशिश की। रिपोर्ट की माने तो सेनीटाइजर एल्कोहल वाला था, इसलिए उन्हें संभावना थी कि यह उन्हें नशा देगा, मगर पीने के बाद उनकी मौत हो गई। 

    इससे पहले भी सैनिटाइजर पीने से हो चुकी है मौत

    रिपोर्ट की मुताबिक,  प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि उनकी मौत सैनिटाइजर के पीने से हुई है। फिलहाल मामले की जांच  पुलिस कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी राजधानी में तीन लोगों की सैनिटाइजर पीने से मौत हो चुकी है। रिपोर्ट की माने तो गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग देवर ने अपनी भाभी और उसके रिश्तेदार के साथ सैनिटाइजर का नशा किया था जिससे तीनों की मौत हो गई थी।