Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP गजब है! रीवा एअरपोर्ट के उद्घाटन के 9 महीने बाद ही गिरी दीवार, कांग्रेस का तंज- 'बह गया विकास'

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:29 AM (IST)

    Rewa Airport Wall Collapses रीवा में मानसून की भारी बारिश के कारण 500 करोड़ की लागत से बना रीवा एअरपोर्ट क्षतिग्रस्त हो गया। लगातार बारिश के चलते एअरपोर्ट की बाउंड्रीवाल ढह गई जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था। प्रशासन ने निर्माण कंपनी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में रीवा एअरपोर्ट की दीवार गिरी। फोटो- सोशल मीडिया

    जेएनएन, रीवा। मानसून की एंट्री के बाद से ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। 500 करोड़ क लागत से बना रीवा एअरपोर्ट भी बारिश की भेंट चढ़ गया। 24 घंटे की लगातार तेज बारिश के बाद रीवा एअरपोर्ट की बाउंड्रीवाल भरभराकर ढह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 21 अक्तूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा एअरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया था। इस एअरपोर्ट को अगले 50 साल को ध्यान में रखकर बनाया गया था, मगर 9 महीने बाद ही इसकी दीवार धराशायी हो गई।

    यह भी पढ़ें- 'एअर इंडिया ऐसी लापरवाही नहीं कर सकती...', AAIB की रिपोर्ट पर केबिन क्रू मेंबर की मां का बड़ा बयान

    निर्माण कंपनी को जारी होगा नोटिस

    रीवा प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इसकी निगरानी की। जेसीबी मशीन की मदद से दीवार का मलबा हटाया गया। प्रशासन ने एअरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी करने का फैसला किया है। वहीं, एअरपोर्ट की दीवार को लेकर कांग्रेस ने भी एमपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

    कांग्रेस ने कसा तंज

    कांग्रेस ने प्रदेश के निर्माण कार्यों में मौजूद भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, पहली ही बारिश में रीवा का विकास बह गया। रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुसार, अधिक बारिश के कारण एअरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिरी है। निर्माण एजेंसी को जल्द ही इस संदर्भ में नोटिस जारी किया जाएगा।

    एमपी का 6वां एअरपोर्ट

    बता दें कि भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा मध्य प्रदेश का 6वां एअरपोर्ट है, जिसे 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 15 फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया गया था और यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया। इस एअरपोर्ट को 5 गांवों की 323 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Monsoon: आज दिल्ली से यूपी तक जमकर बरसेंगे बादल, राजस्थान में बारिश का दौर जारी; 17 जुलाई तक रहेगा मानसून का असर