MP गजब है! रीवा एअरपोर्ट के उद्घाटन के 9 महीने बाद ही गिरी दीवार, कांग्रेस का तंज- 'बह गया विकास'
Rewa Airport Wall Collapses रीवा में मानसून की भारी बारिश के कारण 500 करोड़ की लागत से बना रीवा एअरपोर्ट क्षतिग्रस्त हो गया। लगातार बारिश के चलते एअरपोर्ट की बाउंड्रीवाल ढह गई जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था। प्रशासन ने निर्माण कंपनी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

जेएनएन, रीवा। मानसून की एंट्री के बाद से ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। 500 करोड़ क लागत से बना रीवा एअरपोर्ट भी बारिश की भेंट चढ़ गया। 24 घंटे की लगातार तेज बारिश के बाद रीवा एअरपोर्ट की बाउंड्रीवाल भरभराकर ढह गई।
पिछले साल 21 अक्तूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा एअरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया था। इस एअरपोर्ट को अगले 50 साल को ध्यान में रखकर बनाया गया था, मगर 9 महीने बाद ही इसकी दीवार धराशायी हो गई।
यह भी पढ़ें- 'एअर इंडिया ऐसी लापरवाही नहीं कर सकती...', AAIB की रिपोर्ट पर केबिन क्रू मेंबर की मां का बड़ा बयान
निर्माण कंपनी को जारी होगा नोटिस
रीवा प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इसकी निगरानी की। जेसीबी मशीन की मदद से दीवार का मलबा हटाया गया। प्रशासन ने एअरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी करने का फैसला किया है। वहीं, एअरपोर्ट की दीवार को लेकर कांग्रेस ने भी एमपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस ने प्रदेश के निर्माण कार्यों में मौजूद भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, पहली ही बारिश में रीवा का विकास बह गया। रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुसार, अधिक बारिश के कारण एअरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिरी है। निर्माण एजेंसी को जल्द ही इस संदर्भ में नोटिस जारी किया जाएगा।
रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन PM मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 में किया था! ढोल-नगाड़े, फूलों की वर्षा, और वादों की झड़ी! लेकिन पहली ही बारिश में ‘विकास’ बह गया!
ये है ‘विकास’ का वो मॉडल जो उद्घाटन से पहले फोटो खिंचवाने के लिए तैयार था, लेकिन एक बरसात भी झेल नहीं सका!
👉क्या यही है… pic.twitter.com/TZmB3FAyoz
— MP Congress (@INCMP) July 12, 2025
एमपी का 6वां एअरपोर्ट
बता दें कि भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा मध्य प्रदेश का 6वां एअरपोर्ट है, जिसे 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 15 फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया गया था और यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया। इस एअरपोर्ट को 5 गांवों की 323 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।