Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल: युवक के प्यार में लड़की बना शख्स, शादी का वादा कर बनाए समलैंगिक संबंध और फिर...

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो युवकों के बीच प्यार हुआ फिर समलैंगिक संबंध बने। दीवानगी की हद यह थी कि एक युवक ने लिंग परिवर्तन करवाकर लड़की बन गया। आरोपी युवक ने बाद में उसे धोखा देकर ब्रेकअप कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भोपाल के युवक ने प्यार में करवाया लिंग परिवर्तन। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो युवकों को पहले प्यार हुआ, फिर दोनों ने समलैंगिक रिश्ता बनाया और दीवानगी की हद इस कदर हुई कि युवक ने अपना लिंग परिवर्तन तक करवा लिया और लड़की बन गया। हालांकि, इसके बाद आरोपी युवक ने उसे धोखा दे देते हुए ब्रेकअप कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शख्स की आपबीती सुनने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं।

    10 साल पहले शुरू हुई कहानी

    गांधीनगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले के अनुसार, प्यार की यह कहानी तकरीबन 10 साल पहले शुरू हुई, जब 25 साल का अंशुल यादव (परिवर्तित नाम) अपनी बहन के ससुराल नर्मदापुरम पहुंचा। इस दौरान अंशुल की मुलाकात 27 साल के शख्स आदित्य यादव (परिवर्तित नाम) से हुई। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

    शादी के लिए रखी शर्त

    लगभग 5 साल पहले दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ता बन गया। दोनों भोपाल में ही किराए पर एक-साथ रहने लगे। आदित्य ने अंशुल से शादी का वादा किया, लेकिन एक शर्त पर। आदित्य की शर्त थी कि अंशुल अपना लिंग परिवर्तन करवाकर लड़की बन जाए, तभी वो उससे शादी करेगा। प्यार में पागल अंशुल ने भी आदित्य की बात राजी-खुशी मान ली।

    सर्जरी के बाद शादी से कर दिया इनकार

    अंशुल ने हार्मोलन चेंज के लिए दवा खाना शुरू कर दिया। लगभग 1 साल पहले भोपाल के एमपी नगर स्थित अस्पताल में सर्जरी करवाई। इसके लिए आदित्य ने अंशुल को 18 लाख रुपए भी दिए। सर्जरी सफल होने के बाद अंशुल लड़की बन गया। हालांकि, सर्जरी के बाद आदित्य ने धीरे-धीरे अंशुल से किनारा करना शुरू कर दिया। आदित्य ने शादी से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद अंशुल ने कानून का दरवाजा खटखटाया

    पीड़ित ने दर्ज करवाई शिकायत

    अंशुल ने एमपी के गांधीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने यह मामला गांधीनगर से नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है, क्योंकि यह पूरा मामला वहीं से शुरू हुआ था और आरोपी आदित्य भी वहीं का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- MP News: स्मार्ट मीटर ने बढ़ाया बुजर्ग का बीपी, 69 लाख रुपये आया बिजली का बिल; हंगामे के बाद टूटी विभाग की नींद