मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक के बेटे ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर चढ़ाई कार, बिना नंबर प्लेट के हाई स्पीड में चला रहा था SUV
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में कांग्रेस विधायक के बेटे पुष्पराज सिंह ने तेज रफ्तार एसयूवी कार से एक पुलिस कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चला रहे पुष्पराज ने बस स्टैंड के पास पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने पुष्पराज के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में कांग्रेस विधायक के बेटे ने तेज रफ्तार कार से पुलिस कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी और कार एक बिजली से खंभे से जा टकराई। यह एक एसयूवी कार थी और बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही थी।
घटना पिछले हफ्ते की है। आरोपी की पहचान पुष्पराज सिंह के नाम से हुई है, जो जोबाट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल का बेटा है। घटना अलीराजपुर शहर के बस स्टैंड के पास घटी। पुष्पराज बिना नंबर प्लेट की गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था।
कब और कैसे घटी घटना?
अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को दो कॉन्स्टेबल अलीराजपुर के बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे और एक बिजली के खंभे के पास खड़े हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी कार आती दिखाई देती है तो कॉन्स्टेबल उसे रुकने का इशारा करते हैं। इतने में वो स्पीड में उनकी तरफ आती है और एक बिजली के खंभे से टकरा जाती है।
अगर ये कॉन्स्टेबल समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश नहीं करते तो दोनों पुलिस कर्मी इस हाई स्पीड कार की चपेट में आ जाते, जिससे उनकी मौत भी हो सकती थी।
कार की चपेट में आने से पुलिस कॉन्स्टेबल जख्मी
हालांकि एक कॉन्स्टेबल को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के संबंध में कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।