Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को दोबारा मिला धमकी भरा पत्र, 1 करोड़ की हुई मांग

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:31 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को बार फिर से धमकी भरा लेटर मिला है। इससे पहले 29 जनवरी को भी इस प्रकार का लेटर उन्हें मिला था इस दौरान लेटर में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश: पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को दोबारा मिला धमकी भरा पत्र, 1 करोड़ की हुई मांग

    भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को बार फिर से धमकी भरा लेटर मिला है। इससे पहले 29 जनवरी को भी इस प्रकार का लेटर उन्हें मिला था, इस दौरान लेटर में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, उस वक्त विधायक ने बरेली पुलिस को इस बारे में 5 फरवरी को सूूचित कर दिया था। इसके 10-12 दिन बाद फिर से पूर्व विधायक सहित अन्य अधिकारियों को इसी प्रकार का एक लेटर मिला है। खुद विधायक ने इसकी जानकारी दी।  रिपोर्ट  के मुताबिक, इस पत्र के माध्यम से  एक करोड़ रुपये मांग पूरी ना होने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पत्र लिखने वाले ने बरेली निवास पर धमकी भरा पत्र छोड़ा है, इसलिए विधायक ने बरेली पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के उदयपुरा विधानसभा के बरेली स्थित घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति चिट्टी रख मिली थी। रिपोर्ट की मानें तो विधायक निवास पर उस समय कर्मचारी दिनेश व्यास  मौजूद थे, उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा किस काम के लिए आए हो उसने बताया मुझे विधायक जी से मिलना है। इसके जवाब में दिनेश व्यास ने बोला कि विधायक जी इस समय बाहर गए हुए हैं।

    इसके बाद वह व्यक्ति वहां पर एक चिट्टी छोड़कर चला गया। इस मामले के संबंध में बरेली एसडीओपी अशोक घनघोरिया का कहना है कि विधायक के घर के बाहर धमकी भरा पत्र रखने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए आसपास के इलाकों में फोटो भी चस्पा कर दी गई है। वहीं, आरोपी युवक के बारे में जानकारी देने वाले को 5000 रुपए इनाम भी एलान किया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner