Shivraj Singh Chouhan Sing Bhajan In Train: शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में यात्रियों संग गाया भजन
भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान ने जनता से जुड़े रहने के लिए एक अलग ही काम किया है। दरअसल वह भोपाल से विदिशा ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सवार सभी सवारियों के साथ मिलकर भजन गाया। भजन के बोल प्रभु आपकी कृपा से हो रहा है मेरा सभी काम है।
इससे पहले भी सीएम गा चुके हैं भजन ये ऐसा पहला मौका नहीं है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह कोई भजन गाया हो। इससे पहले भी वह जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्णा जी के भजन गा चुके हैं।
#WATCH Madhya Pradesh: Former Chief Minister and BJP leader, Shivraj Singh Chouhan sings 'Bhajan' along with other passengers, on-board a train. He was returning to Bhopal from Vidisha. BJP MP Ramakant Bhargava was also present. (01.09.2019) pic.twitter.com/BwBtNQnVq6