मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम हुआ नर्मदापुरम, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की है। पिछले कई महीनों से हो ...और पढ़ें

भोपाल, एएनआइ। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सेठानी घाट पर मां नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर मां नर्मदा का अभिषषेक, पूजन और आरती करने के बाद की है। पिछले कई महीनों से होशंगाबाद के नाम बदले जाने को लेकर मांग उठ रही थी। नए नाम का एलान करते हुए सीएम ने कहा कि होशंगाबाद के अस्पताल को सभी सुविधा युक्त अस्पताल बनाया जाएगा। साथ ही ऑडिटोरियम, दशहरा मैदान का उन्नयन किया जाएगा।
Hoshangabad district will be renamed as Narmadapuram: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
(file photo) pic.twitter.com/2gEv5vbA1k
— ANI (@ANI) February 19, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सेठानी घाट पर मां नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर मां नर्मदा का अभिषषेक, पूजन और आरती करने के बाद की। उन्होंने कहा कि नर्मदा के तटों को सीमेंट कांक्रीट का जंगल नहीं बनने देंगे। नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा नर्मदा के तटों और उसके किनारे बसे नगरों का प्राकृतिक रूप से विकास किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान मां नर्मदा का भजन 'मां का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का' भी गाया।
इस दौरान स्वामी श्री रामकमल दास जी, महामंडलेश्वर माधवानंद जी, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद संजय पाटिल, विधायक डा. सीतासरन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बता दें कि होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। इस जिले की स्थापना मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी के आरंभ में की गई थी। यह नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित है और यहां सतपुड़ा पर्वत भी स्थित है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।