Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: जैन संत के स्वागत में उमड़ी हजारों की भीड़, एसपी बोले- नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 11:28 AM (IST)

    मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मध्य प्रदेश: जैन संत के स्वागत में उमड़ी हजारों की भीड़, एसपी बोले- नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

    बांदा, एएनआइ। केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया । सरकार तीन बार पहले ही इसकी अवधि को बढ़ाते हुए लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील कर चुकी है। इसी बीच कई जगहों में शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । मामले में  सागर जिले के एएसपी प्रवीण भूरिया ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और यदि शारीरिक दूरी के मानदंडों और धारा -144 का उल्लंघन किया गया है तो  आयोजकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया जाएगा। 

    4050 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

    जानकारी के लिए बता दें कि देश में लॉकडाउन की चलते धारा 144 लागू की गई है। इससे पहले भी कई बार एक साथ हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो चुके हैं। फिलहाल, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से जारी है। राज्य के इंदौर शहर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4050 के ऊपर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

    राज्य में पहुंचे मजदूर

    देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की बीच मजदूरों का पलायन भी जारी है। राज्य में महाराष्ट्र के सतारा से एक हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर बुधवार खंडवा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। इसके बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खंडवा, इंदौर, उज्जैन, दमोह सहित अन्य जिलों में इन श्रमिकों को बसों से रवाना किया गया।

    वहीं, बात करें देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तो इस वक्त देश में 74 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वक्त 47480 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 24,385 लोग ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 2415 लोगों की मौत हो चुकी है।