लुधियाना में आतंकियों से मुठभेड़ का राजस्थान कनेक्शन, एक्टिव मोड पर पुलिस; पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे आतंकी
लुधियाना मुठभेड़ में शामिल एक आतंकी का राजस्थान से संबंध सामने आने पर पुलिस सतर्क हो गई है। घायल आतंकी रामलाल श्रीगंगानगर का निवासी है। जांच में पता चला कि उसे दीपक नामक व्यक्ति लुधियाना ले गया था। दोनों पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि रामलाल की मां ने उसके आतंकवादी होने से इनकार किया है।
-1763824004846.webp)
लुधियाना में आतंकियों से मुठभेड़ का राजस्थान कनेक्शन (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लुधियाना में दो दिन पहले दो आतंकियों से मुठभेड़ का राजस्थान से संबंध होने के बाद राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। एक घायल आतंकी रामलाल राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के ताखरावाली गांव का निवासी है।
रामलाल गांव के एक मंदिर में पुजारी है। जांच में सामने आया कि रामलाल को कुछ दिन पहले ही दीपक अपने साथ लुधियाना के शमशेर नामक व्यक्ति से पैसे लेने की बात कह कर अपने साथ ले गया था। दीपक कार चालक है। अमित फिलहाल फरार है।
दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर जसवीर चौधरी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। दोनों को पंजाब में ग्रेनेड से हमला करने के लिए भेजा गया था। श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन का कहना है कि ताखरावाली गांव के एक व्यक्ति का नाम आतंकी माड्यूल में सामने आने की जानकारी मिली है।
2022 में मामला हुआ था दर्ज
युवक के विरुद्ध साल 2022 में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में जांच चल रही है। राजस्थान पुलिस की एक टीम लुधियाना जाकर सभी तरह से तथ्य जुटाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली-अमृतसर राजमार्ग पर लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट पुलिस ने पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था।
उधर रामलाल की मां ने शनिवार को कहा, मेरा बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता। वह मंदिर में सेवा-पूजा करता है। दीपक कुछ दिन हमारे घर में रहा था, संभव है कि उसने ही रामलाल को अपने जाल में फंसाया हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।