Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज, अमित शाह ने अहमदाबाद के मंदिर में की मंगला आरती

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:26 AM (IST)

    जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा में हर साल आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू उत्सव है। इस वर्ष यह महत्वपूर्ण त्यौहार आज मनाया जा रहा है। रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है। इस बीच अहमदाबाद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जमालपुर स्थित मंदिर में मंगला आरती की।

    Hero Image

    भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज, अमित शाह ने की पूजा (फोटो- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा में हर साल आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू उत्सव है। यह त्यौहार द्वितीया तिथि को मनाया जाता है, जो चंद्र मास के शुक्ल पक्ष का दूसरा दिन होता है, जिसे बढ़ती चांदनी के कारण आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष यह महत्वपूर्ण त्यौहार आज मनाया जा रहा है। रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने की पूजा

    इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जमालपुर स्थित मंदिर में मंगला आरती की। यहां उनके साथ उनकी पत्नी के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।