Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokpal AM Khanwilkar: राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एएम खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की दिलाई शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। जस्टिस (सेवानिवृत्त) खानविलकर (66) ने 13 मई 2016 से 29 जुलाई 2022 तक शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में काम किया।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 10 Mar 2024 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एएम खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। जस्टिस (सेवानिवृत्त) खानविलकर (66) ने 13 मई 2016 से 29 जुलाई 2022 तक शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rail Projects: 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे PM मोदी, मिलेगी इस ट्रेन की सौगात

    सेवानिवृत्त न्यायाधीश को गत माह ही लोकपाल के अध्यक्ष रूप में नियुक्त किया गया। यह पद 27 मई 2022 को पिनाकी चंद्र घोष की सेवानिवृत्ति के बाद से तकरीबन दो साल से रिक्त था।

    यह शीर्ष अदालत की न्यायमूर्ति खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ थी, जिसने अपराध की आय, गिरफ्तारी की शक्ति, खोज और जब्ती, संपत्तियों की कुर्की की परिभाषा के संबंध में पीएमएलए (धन शोधन अधिनियम के प्रावधान) के कड़े प्रावधानों और दोहरी जमानत की शर्तों की पुष्टि भी की थी।

    यह भी पढ़ें: चुनाव आयुक्त के इस्तीफे पर सवालों के तीर दाग विपक्ष ने गरम की सियासत, विपक्षी दलों की मांग गोयल खुद या सरकार बताए इस्तीफे की वजह