Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में लोकसभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों को नए मकानों की सौंपी चाबियां, बोले- आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:07 PM (IST)

    बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट के विजन कार्य और उद्देश्य की सराहना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हर्ष व्यक्त किया कि गोवा वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि श्री बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट श्रम धाम जैसी अभूतपूर्व पहल करने जा रहा है।

    Hero Image
    आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (जागरण फोटो)

    पणजी, ऑनलाइन डेस्क। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज अपने एक दिवसीय गोवा प्रवास के दूसरे चरण में गोवा राज्य के काणकोण में लाभार्थियों को श्री बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए घरों की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर बिरला ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर द्वारा गरीब एवं अभावग्रस्त लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तावड़कर द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र के वंचित वर्गों को आश्रय प्रदान करने के लिए ‘श्रम धाम’ की अनूठी और मानवीय पहल का उल्लेख करते हुए बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से पूरे देश को लाभ होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तथा केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    'मनुष्य की मूलभूत जरूरत है आवास'

    इस अवसर पर बिरला ने विचार व्यक्त किया कि आवास मनुष्य की मूलभूत जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा, शिक्षा, खाद्य और सामाजिक सुरक्षा जैसे अन्य मूलभूत मानवाधिकारों के अलावा सभी परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त आवास सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में ध्यान देना अति आवश्यक है।

    उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों के हितों की सुरक्षा करना चाहती है, जो अपने जीवनभर की कमाई घर खरीदने के लिए लगा देते हैं और इस दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। बिरला ने यह भी बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य घर खरीदने वालों के हितों की सुरक्षा करना है।

    यह उल्लेख करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का एक बड़ा एजेंडा समाज का समग्र विकास है, बिरला ने कहा कि मोदीजी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना आरंभ की जिसका उद्देश्य कच्चे और जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे सभी लाभार्थियों को पक्के आवास प्रदान करना है जिनमें सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

    'पक्के मकान कराए जाएंगे उपलब्ध'

    उन्होंने कहा कि अब सरकार का लक्ष्य अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से आवास निर्माण करना है। लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार की इन पहलों के तहत लाभार्थियों को सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त ऑल-वेदर पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

    बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट के विजन, कार्य और उद्देश्य की सराहना करते हुए बिरला ने हर्ष व्यक्त किया कि गोवा वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि श्री बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट 'श्रम धाम' जैसी अभूतपूर्व पहल करने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 'श्रम धाम' की अवधारणा अनोखी है, यह लोगों में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाती है तथा जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लिए अनुकरणीय है।

    ओम बिरला ने की रमेड़ तवाड़कर के प्रयासों की सराहना

    बिरला ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तवाड़कर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जन सहयोग और श्रमदान से सामूहिक प्रयासों का सकारात्मक नतीजा मिला है। सबके श्रम और सबके धन की इस अनूठी पहल को बिरला ने जनशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण बताया।

    इस अवसर पर बिरला ने श्री बलराम रेजिडेंशियल हाई स्कूल का भी दौरा किया एवं स्कूल के बच्चों और अध्यापकों से बातचीत की।