Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार... लेकिन इस मुद्दे ने गरमा दिया पूरा माहौल; 1957 से जुड़ा है कनेक्शन

    लोकसभा चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस बार के चुनाव में 8337 उम्मीदवारों में से सिर्फ 9.6 प्रतिशत महिलाएं मैदान में हैं।ADR के मुताबिक 1957 में आम चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या सिर्फ तीन प्रतिशत थी लेकिन 2024 में आम चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर करीब 10 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    इस बार के चुनाव में 8,337 उम्मीदवारों में से सिर्फ 9.6 प्रतिशत महिलाएं मैदान में हैं।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election Results: देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी चार जून को आएंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस बार के चुनाव में 8,337 उम्मीदवारों में से सिर्फ 9.6 प्रतिशत महिलाएं मैदान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8,337 उम्मीदवारों में कितनी हैं महिला उम्मीदवार?

    एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक, इस बार के आम चुनाव में 8,337 उम्मीदवारों में से सिर्फ 797 महिलाएं हैं। हालांकि, सातों चरणों के चुनावल में लैंगिक असमानता लगातार देखने को मिली।

    1957 के चुनाव में सिर्फ तीन प्रतिशत थी संख्या

    ADR के मुताबिक, 1957 में आम चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या सिर्फ तीन प्रतिशत थी, लेकिन 2024 में आम चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर करीब 10 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है।

    किस चरण में कितनी थीं महिला उम्मीदवार?

    चरण कुल उम्मीदवार महिलाएं
    पहला  1,618 135
    दूसरा   1,192 100
    तीसरा 1,352 123
    चौथा 1,710 170
    पांचवां 695 82
    छठा  866 92
    सातवां 904 95

    महिलाओं की उम्मीदवारी में मामूली बढ़ोतरी

    मालूम हो कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद से देश में यह पहला आम चुनाव है। इस विधेयक का मुख्य लक्ष्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करना है। हालांकि, यह विधेयक पारित होने के बावजूद अभी तक लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसके बाद भी आम चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ेंः

    Sikkim: विधानसभा में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद एक्शन मोड में SKM, अपने ही तीन नेताओं पर इस मामले में की कार्रवाई

    'जनता की नब्ज कुछ और...' Exit polls पर थरूर ने कही दी यह बड़ी बात; I.N.D.I.A को लेकर भी की भविष्यवाणी