Lok Sabha Election: आयुक्तों के खाली पदों को भरने के बाद ही होगा लोकसभा चुनाव का एलान, सरकार के स्तर पर दोनों खाली सीटें भरने की तेज हुई पहल
Lok Sabha Election अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद सरकार के स्तर पर इसे लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। संभव है कि नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 15 मार्च या उससे पहले कर दी जाए। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों का एलान किया जाए। वैसे भी चुनाव कार्यक्रमों के एलान को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं उसके मुताबिक इस हफ्ते कभी भी एलान हो सकता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफा देने से भले ही सियासत गरमाई हुई है, लेकिन इसका असर चुनावी तैयारियों या चुनाव कार्यक्रमों के एलान पर बिल्कुल नहीं पड़ने वाला है। यह बात अलग है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनाव आयुक्तों के दोनों पदों पर नई नियुक्तियां हो जाएं।
अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद सरकार के स्तर पर इसे लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। संभव है कि नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 15 मार्च या उससे पहले कर दी जाए। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों का एलान किया जाए। वैसे भी चुनाव कार्यक्रमों के एलान को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उसके मुताबिक इस हफ्ते कभी भी एलान हो सकता है।
'चुनाव के एलान के लिए पूरे आयोग का होना जरूरी नहीं'
चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव के एलान के लिए पूरे आयोग का होना जरूरी नहीं है, इसकी घोषणा अकेले मुख्य चुनाव आयुक्त भी कर सकते हैं। 1989 से पहले चुनाव आयोग एक सदस्यीय होता था। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ही अकेले चुनाव का एलान करते थे। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दो अन्य चुनाव आयुक्तों को नियुक्त किए जाने के बाद अधिकतर पूरा आयोग ही चुनाव का एलान करता आ रहा है। भले ही मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त एक ही रहा हो।
चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर तैयारियां हुई तेज
सूत्रों की मानें तो यदि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में किसी भी तरह की देरी हुई तो मुख्य चुनाव आयुक्त अकेले ही चुनाव का एलान कर सकते हैं, जिसकी संभावना कम है। इस बीच, चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन हो गया है। जिसमें पीएम के अतिरिक्त दो सदस्यों में लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और पीएम की ओर से सहयोगी मंत्री के तौर पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को नामित किया गया है।
मौजूदा समय में दोनों चुनाव आयुक्तों के पद खाली
पीएम की उपलब्धता के आधार पर यह बैठक कभी भी हो सकती है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में दोनों चुनाव आयुक्तों के पद खाली है। एक पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने से खाली हुआ है, जबकि दूसरा पद फरवरी में अनूप चंद्र पांडेय की सेवानिवृत्ति के बाद से खाली था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।