Lok Sabha Elections 2024: 'भाजपा के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख ही नहीं', BJP घोषणापत्र पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
भाजपा पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज किया है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (के) के साथ एआईएमआईएम का गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा और पार्टी महाराष्ट्र के अकोला में प्रकाश आंबेडकर और अमरावती में आनंद आंबेडकर का समर्थन करेगी।

पीटीआई, हैदराबाद। भाजपा पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 'अल्पसंख्यक' शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज किया है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (के) के साथ एआईएमआईएम का गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा और पार्टी महाराष्ट्र के अकोला में प्रकाश आंबेडकर और अमरावती में आनंद आंबेडकर का समर्थन करेगी।
ओवैसी ने कहा, "मैने 17 अप्रैल को विभिन्न समाचारपत्रों में भाजपा का विज्ञापन देखा है। कृपया देखिए कि जब वे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से ऋण या सहायता उपलब्ध कराने की बात करते हैं तो वे एसटी या ओबीसी का जिक्र करते हैं। भाजपा अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज कर रही है। मुस्लिमों के बारे में तो भूल जाओ। अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है और भाजपा को एम से बहुत घृणा है। वे कहते हैं कि छात्रवृत्ति हाशिए में आए समुदायों को दी जाएगी।"
एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि दलितों एवं मुस्लिमों में स्कूल छोड़ने की संख्या सबसे ज्यादा है और भाजपा ने जानबूझकर यह सुनिश्चित किया है कि मुस्लिम समुदाय में स्कूल छोड़ने की दर बढ़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।