Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: '400 पार के नारे में संविधान बदलने की साजिश का छुपा मंसूबा', खरगे ने कहा चुनाव को दिखावटी बनाना चाहती है BJP

    खरगे ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस द्वारा समय-समय पर इस तरह के बार-बार आह्वान हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा समर्थित संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष निर्विवाद लोकतांत्रिक लोकाचार पर सीधा हमला है। न्याय समानता और स्वतंत्रता संविधान के मजबूत स्तंभ हैं। इन सिद्धांतों में कोई भी बदलाव बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय की गंभीर जिम्मेदारी है।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 10 Mar 2024 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनने से लेकर चुनाव को दिखावटी बनाना चाहते हैं।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीजेपी सांसद अनंत हेगडे़ के इस बयान कि संविधान को नए सिरे से लिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए को 400 सीटों की जरूरत है पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए इसे देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ढांचे पर हमले का प्रयास करार दिया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी सांसद का बयान संविधान को बदल कर देश पर तानाशाही थोपने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को उजागर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा इससे स्पष्ट है कि आरएसएस-बीजेपी एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनने से लेकर चुनाव को दिखावटी बनाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र पसंद नहीं मगर कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन अंतिम सांस तक संविधान के तहत मिले लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा, "मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं। वे भारत के लोगों पर अपनी मनुवादी मानसिकता थोपेंगे और एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे। कोई चुनाव नहीं होगा, या दिखावटी चुनाव होंगे।

    यह भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ I.N.D.I.A की एकजुटता के विमर्श को ममता ने किया ध्वस्त, खरगे ने कहा- बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले

    उन्होंने कहा, "संस्थानों की स्वतंत्रता में कटौती की जाएगी। अभिव्यक्ति की आजादी पर बुलडोजर चलाया जाएगा। आरएसएस और बीजेपी हमारे धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और विविधता में एकता को नष्ट कर देंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संघ परिवार के इन गलत इरादों को सफल नहीं होने देगी।"

    खरगे ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस द्वारा समय-समय पर इस तरह के बार-बार आह्वान हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा समर्थित संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, निर्विवाद लोकतांत्रिक लोकाचार पर सीधा हमला है। न्याय, समानता और स्वतंत्रता संविधान के मजबूत स्तंभ हैं। इन सिद्धांतों में कोई भी बदलाव बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय की गंभीर जिम्मेदारी है।

    राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट में कहा, "बीजेपी सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेन्द्र मोदी और उनके 'संघ परिवार' के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है। समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश कर वे भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।"

    यह भी पढ़ें: 'मोदी का अंतिम लक्ष्य...', राहुल ने संविधान को फिर से लिखने के 'संघ परिवार' के छिपे इरादों पर साधा निशाना

    राहुल ने कहा कि हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज उठाएं, आईएनडीआईए गठबंधन उनके साथ है। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अगर संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित करना है तो हमें मोदी सरकार को हटाना होगा।