Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: रविंद्र सिंह भाटी के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई? पढ़िये ये रिपोर्ट

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:53 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लोग रविंद्र सिंह भाटी से जोड़कर देख रहे हैं। वीडियो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ने इस वीडियो की पड़ताल की है जिसमें यह भ्रामक साबित हुई। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो राजस्थान का का न होकर आंध्र प्रदेश का है।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश के वीडियो को राजस्थान के रविंद्र सिंह भाटी से जोड़कर किया गया वायरल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो आए-दिन वायरल होते ही रहते हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले कई भ्रामक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनका चुनाव प्रचार से कोई संबंध तक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविंद्र सिंह भाटी से जोड़कर किया जा रहा शेयर

    राजस्थान में इसी तरह का एक वाक्या सामने आया है, जिसमें किसी और वीडियो को रविंद्र सिंह भाटी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दरअसल, बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक और बाड़मेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसा दावा करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

    जांच में भ्रामक निकला वीडियो

    वीडियो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की असल सच्चाई काफी अलग है। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ऐसे ही वीडियोज की पड़ताल करता है और इस वीडियो की भी पड़ताल की गई है, जिसमें वायरल हो रहा दावा गलत साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो राजस्थान का न होकर आंध्र प्रदेश का है, जिसको 10 मार्च को पहली बार अपलोड किया गया था।

    इस वायरल खबर की फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।