Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024 Dates Live: कब और कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव? कल 3 बजे खत्म होगा सस्पेंस

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 04:15 PM (IST)

    Lok Sabha Election schedule लोकसभा चुनाव का इंतजार अब बस खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग कल आम चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। लोकसभा के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल एलान होगा

    Lok Sabha Election 2024 Dates Live update: देश में आम चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर देगा। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। तारीखों का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान

    लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग कल विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान कर देगा। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।

    Live Updates:

    • तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बसपा ने बीआरएस के साथ गठबंधन कर लिया है। गठबंधन के तहत बसपा को दो सीटें मिली हैं।
    • हम चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हैं, हालांकि हमारे मन में सवाल हैं कि चुनाव कैसे होंगे? हम पिछले 10 महीने से चुनाव आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें कोई मौका नहीं मिल रहा है: जयराम रमेश, कांग्रेस नेता
    • बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीट पर ही सिमट गई थी।
    • पिछली बार लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे।
    • आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।
    • चुनाव आयोग कल इन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान करेगा।
    • चुनव आयुक्तों की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 21 मार्च को सुनवाई होगी।
    • कोर्ट ने नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

    7 चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव

    बता दें कि 2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। इस बार भी चुनाव 6-7 चरणों में कराए जाने की उम्मीद है। पिछली बार चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए और 19 मई को खत्म हुए।

    ये भी पढ़ें:

    चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 21 मार्च को चयन पैनल को लेकर होगी सुनवाई