Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने इस मामले में की जनता सराहना, राजनीतिक दलों की तल्ख होती टिप्पणी पर दे डाली नसीहत

    लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों की तल्ख होती भाषा से परेशान चुनाव आयोग ने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से प्रचार के दौरान अच्छे उदाहरण पेश करने की उम्मीद जताई है। आयोग ने मंगलवार को सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण के सकुशल संपन्न होने पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की स्थिति की समीक्षा की।

    By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 14 May 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    राजनीतिक दलों की तल्ख होती भाषा पर चुनाव आयोग की नसीहत, पेश करें अच्छे उदाहरण। फोटो- एएनआई।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों की तल्ख होती भाषा से परेशान चुनाव आयोग ने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से प्रचार के दौरान अच्छे उदाहरण पेश करने की उम्मीद जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिखाया आईना

    आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की खासकर शीर्ष राजनीतिक दलों और उनके शीर्ष नेताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि बचे चरणों के चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी कोई भी गलत बयानबाजी न करें, जिसका आगे चलकर समाज के ताने-बाने पर बुरा प्रभाव पड़े या नुकसान पहुंचे।

    EC ने की MCC की स्थिति की समीक्षा

    आयोग ने मंगलवार को सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण के सकुशल संपन्न होने पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की स्थिति की समीक्षा की। साथ बताया है कि अब तक दर्ज हुई चुनाव से जुड़ी 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। बाकी शिकायतों पर भी कार्रवाई की गई है। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्टी की कुछ शिकायतों को छोड़ दें तो किसी भी पार्टी की कोई शिकायत लंबित नहीं है।

    400 शिकायतों पर EC ने की कार्रवाई

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू के साथ इस दौरान एमसीसी से जुड़े सभी पहलुओं व शिकायतों को नए सिरे से परखा। आयोग के अनुसार, 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से उन्हें राजनीतिक दलों की ओर से 425 बड़ी शिकायतें मिली थी। इनमें से चार सौ शिकायतों पर कार्रवाई की गई है, जबकि बाकी शिकायतें जांच की प्रक्रिया में है।

    इस दौरान 170 शिकायत सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ओर से मिली थी, जबकि भाजपा की ओर से 90 और दूसरी अन्य पार्टियों की ओर से करीब 160 शिकायतें मिली थी।

    आयोग ने की जनता की सराहना

    आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालन कराने में जनता की भागीदारी को सराहा और बताया कि अब तक सी-विजिल एप के जरिए उन्हें जनता से एमसीसी से जुड़ी 4.22 लाख शिकायतें मिल चुकी है। इनमें से 99.9 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। वहीं 88.7 प्रतिशत शिकायतों का सौ मिनट के तय समय के भीतर ही निपटारा कर दिया गया।

    आयोग ने इसके साथ इस अवधि में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बड़ी संख्या में अधिकारियों के स्थानांतरण, कई पार्टियों के नेताओं को प्रतिबंधित करने जैसी बड़ी कार्रवाई की भी जानकारी दी। गौरतलब है कि आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भी सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के स्तर पर स्वस्थ रखने की सलाह दी थी।

    यह भी पढ़ेंः GANHRI ने फिर टाला NHRC को मान्यता देने का फैसला, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जताया दुख

    ट्रेन से उतरने के दौरान महिला की गई थी जान, अब रेलवे को देना पड़ेगा मुआवजा; कर्नाटक HC ने अपने आदेश में और क्या कुछ कहा?