Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में चुनाव आयोग, बंगाल-पंजाब और गुजरात समेत चार राज्यों में बदले अधिकारी; नेताओं के रिश्तेदार DM-SP का ट्रांसफर

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 11:43 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है। चुनाव आयोग ने गुजरात पंजाब ओडिशा और पश्चिम बंगाल के जिला अधिकारियों का ट्रासफर किया है। कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव से पहले ईसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाए थे।

    Hero Image
    चुनाव आयोग, बंगाल और पंजाब में डीएम-एसपी का तबादला।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) गैर-कैडर अधिकारियों के लिए ट्रांसफर आदेश जारी किया है। ये अधिकारी चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसफर होने वाले अधिकारी

    गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी

    पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी

    ढेंकनाल के डीएम और ओडिशा में देवगढ़ और कटक ग्रामीण के एसपी

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम

    पंजाब के एसएसपी का भी होगा ट्रांसफर 

    इसके अतिरिक्त, आयोग ने निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ उनकी रिश्तेदारी या पारिवारिक संबंध को देखते हुए पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के स्थानांतरण का भी निर्देश दिया है।

    जिले में डीएम और एसपी का पद क्रमशः भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए है।

    इसमें कहा गया है कि जहां भी प्रमुख राजनेताओं के रिश्तेदार डीएम या एसपी के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें भी ट्रांसफर कर दिया गया है। 

    हटाए गए छह राज्यों के गृह सचिव 

    कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव से पहले ईसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाए थे। 

    इसके अलावा, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिए।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, बिहार-UP समेत छह राज्यों के गृह सचिव हटाए; बंगाल के DGP पर भी गिरी गाज