Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown 2021: बेलगाम हुई कोरोना की रफ्तार- महाराष्ट्र, पंजाब ने बढ़ाई टेंशन, कई और शहरों में लॉकडाउन...

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 02:48 PM (IST)

    Lockdown 2021 पंजाब और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों के बीच देश में सामने आए कोरोना वायरस के नए डबल म्यूटेंट वैरिएंट ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से अधिक मामले।

    Hero Image
    महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और गुजरात में तेजी से नए मामले बढ़ रहे हैं।

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने केंद्र सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है। सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में डबल म्यूटेंट वैरिएंट के बढ़ते मामलों को गंभीर बताया है। महामारी की रफ्तार को रोकने के लिए कई राज्यों ने पिछले साल की तरह इस बार भी लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने दो और शहरों नांदेड़ और बीड में लॉकडाउन की घषोणा की है। उधर आगामी त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से अपने स्तर पर सख्त कदम उठाने को कहा है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से अधिक मामले मिले हैं और 251 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में 80 फीसद नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन राज्‍यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है:

    नांदेड़ और बीड में लॉकडाउन

    कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा पीड़ित महाराष्ट्र सरकार बढ़ते खतरे को देखते हुए दो और जिलों नांदेड़ और बीड में लॉकडाउन लगा दिया है। इन जिलों में लॉकडाउन 4 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही बाजार, स्‍कूल, जिम, होटल, मॉल, सिनेमा हॉल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। देश में कुल तीन फीसद सक्रिय माम में ज्यादातर महाराष्ट्र के 9 जिलों में सीमित हैं।

    गुजरात में होली पर सख्त नियम

    वहीं, गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क नजर आ रही है। राज्य सरकार की तरफ से होली को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए होलिका दहन मनाने की छूट होगी, लेकिन होली वाले दिन सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों करने पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में पहले ही 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

    4 दिन में तीन गुना हुआ इजाफा

    मध्य प्रदेश में 14 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसको देखते हुए शिवराज सरकार ने राज्य के चार और शहरों में लॉकडाउन का फैसला किया है। बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में भी रविवार को लॉकडाउन लगया जाएगा। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन लागू किया गया था। सीएम शिवराज ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में लाकडाउन की स्थिति नहीं, लेकिन कैबिनेट बैठक में कठोर कदम उठाने पर निर्णय लिया जाएगा। आवश्यकता होने पर प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं।

    पंजाब में नए वैरिएंट से चिंता

    कोरोना के नए वैरिएंट ने पंजाब में भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जांच के लिए भेजे गए 401 सैंपलों में से 326 में कोरोना वायरस का यूके वैरिएंट पाया गया है। 81 फीसद सैंपलों में यूके में पाए जाने वाले वायरस के इस वेरिएंट की मौजूदगी से पंजाब की चिंता बढ़ गई है। पंजाब के पटियाला, होशियारपुर, लुधियाना, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब सहित कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे तक पाबंदिया लागू रहेंगी।

    कुंभ में निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

    उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर हाईकोर्ट ने नया आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने कुंभ में श्रद्धालुओं को कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया। इसके साथ ही हरिद्वार आने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। मेले में आने वालों के पास कोविड की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे की अवधि की होना अनिवार्य है। कोविड टीकाकरण की स्थिति में उसकी रिपोर्ट लानी होगी।

    इसे भी पढ़ें- Holi 2021 Guidelines: होली पर फूट सकता है कोरोना बम! जानिए दिल्‍ली, यूपी, गुजरात समेत आपके राज्यों में क्या है गाइडलाइंस