Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें तस्वीरें: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी ने घर पहुंच कर दी बधाई

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 11:16 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को गुलदस्ता दिया। आज पूर्व- मुख्यमंत्री आडवाणी 94 साल के साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे केक भी काटा। तो आइए लाल कृष्णा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखतें है।

    Hero Image
    देखें तस्वीरें: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी ने घर पहुंच कर दी बधाई

    नई दिल्ली, एएनआइ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है। इस खास मौके पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वैंकया नायडू सहित कई नेता आडवाणी के घर जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को गुलदस्ता दिया। आज पूर्व- मुख्यमंत्री आडवाणी 94 साल के साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे केक भी काटा। तो आइए लाल कृष्णा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखतें है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर पर पहुंच कर गुलदस्ता देकर बधाई दी। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि गुलाब के गुलदस्ते लिए पीएम खड़े हुए हैं। 

    इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकृष्णा आडवाणी का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आए। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।

    यह फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर जाते वक्त की है। बता दें कि पीएम मोदी हर साल आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं। पिछले साल यानी 2020 में पीएम मोदी बधाई देने के लिए आडवाणी के घर पहुंच गए थे और उन्हें केक खिलाया था।