India-China Border Clash: तवांग मुद्दे पर विपक्ष का लोकसभा में फिर हंगामा, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट
India-China Border Faceoff Clash विपक्षी दल आज फिर संसद में तवांग मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को कार्यवाही के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किया था। उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।
India China Conflict: संसद में आज फिर तवांग मुद्दे की गूंज सुनाई देगी। शीतकालीन सत्र में मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। राजनाथ ने कहा कि हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों को हमारे क्षेौत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया। मैं सदन को बताना चाहता हूं कि झड़प में हमारे एक भी जवान ना तो शहीद हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।
तवांग मुद्दे पर महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना
तवांग मुद्दे पर बुधवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैंने पहले ही कहा कि उन्होंने (चीन) लद्दाख और अरुणाचल में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जैसा की भाजपा सदस्य ने संसद में बयान दिया। लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं किया है। हमारे जवानों को पीटा जाता है, उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की इजाजत नहीं है। यह खेदजनक स्थिति है।
BJP सांसद ने उठाया AMU में आरक्षण का मुद्दा
भाजपा सांसद बृजलाल ने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कोई आरक्षण नहीं था।
राज्यसभा में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2022 पर हुई चर्चा का जवाब दिया।
Minister @MundaArjun replies to the discussion on the Constitution (Scheduled Castes and Scheduled Tribes) Orders (Second Amendment) Bill, 2022 in #RajyaSabha.#WinterSession
— SansadTV (@sansad_tv) December 14, 2022
Watch Live: https://t.co/JRvMBCO1ki pic.twitter.com/ybs53ydgDB
लोकसभा में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संकेत दिया है कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा कि पिछले साल यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई थी और सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर के पेंशन और वेतन बिल बहुत अधिक हैं। वैष्णव ने लोकसभा में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के एक सवाल का जवाब देते वक्त ये बात कही।
इन दलों ने किया वॉकआउट
कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी, एमडीएमके, सीबीएम, सीपीआई, जदयू, डीएमकी, टीएमसी और टीडीपी।
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया।
राज्यसभा से 17 विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट
तवांग मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामा रहा। लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया। चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा से 17 विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया है।
Sonia Gandhi ने किया वॉकआउट
तवांग मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने आज फिर लोकसभा में हंगामा किया। सांसद सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर लिया।
Tawang मुद्दे पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट
कांग्रेस सांसदों ने तवांग मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की। इस दौरान सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर लिया। अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी ने भी सदन से वॉकआउट किया।
लोकसभा में उठाएंगे तवांग मुद्दा
मनीष तिवारी ने कहा कि मैंने कल भी काम रोका प्रस्ताव दिया था और आज भी काम रोको प्रस्ताव दिया है और इस विषय को लोकसभा में उठाएंगे।
संसद में चर्चा की जरूरत- मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि भारत और चीन के बीच अप्रैल 2020 से जो तनाव चल रहा है उस पर संसद में एक बार भी चर्चा नहीं हुई है। हमारे जांबाज सिपाही चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं मगर चीन सरहद पर क्यों तनाव बढ़ा रहा है, इस पर संसद में व्यापक चर्चा की जरूरत है।
गुजरात चुनाव पर जीत को लेकर बोले पीएम मोदी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पीएम ने कहा है कि अगर किसी को श्रेय देना है तो गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, जेपी नड्डा और गुजरात के भाजपा के कार्यकर्ता को देना है। PM का कहना है कि हम कार्यकर्ता के बल पर किस तरह चुनाव जीत सकते है इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है।
India-China Border Clash: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
तवांग मुद्दे पर विपक्षी दलों ने आज फिर लोकसभा में हंगामा किया। विपक्षी दल इस मामले में चर्चा की मांग कर रहे हैं।
विपक्षी नेताओं की बैठक जारी
भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक जारी है।
Indo-China Standoff: विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू
भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।
गोरव गोगोई ने दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने "चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बावजूद चीनी आयात पर भारत की निर्भरता क्यों बढ़ी है?" पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है।
#WATCH | PM Narendra Modi receives a warm welcome at the BJPs Parliamentary meeting which is underway at Parliament. pic.twitter.com/BxJHQodMLP
— ANI (@ANI) December 14, 2022
Tawang पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष
तवांग मुद्दे पर आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है।
Tawang पर भाजपा ने दी कमजोर प्रतिक्रिया- कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हालिया झड़प पर भाजपा ने कमजोर प्रतिक्रिया दी।
संसद सत्र से पहले BJP संसदीय दल की बैठक
संसद सत्र से पहले भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
Manish Tewari ने की चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तवांग मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की है। मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के लिए नोटिस भी दिया है।