Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक से CBI ने की कड़ी पूछताछ

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2020 09:22 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Caseरिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से सीबीआइ ने शनिवार को दिनभर पूछताछ की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक से CBI ने की कड़ी पूछताछ

    मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची थी। इसके साथ ही सीबीआइ ने शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की। वहीं, शनिवार शाम आज सुशांत सिंह राजपूत के चार्टेड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हुए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं और यहीं पूछताछ भी हो रही थी। वहीं, इसके पहले रिया चक्रवर्ती यहां मुंबई पुलिस की सुरक्षा में पहुंची थी। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआइ के अनुरोध पर रिया को सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि सीबीआइ जांच का आज नौवां दिन है। वहीं सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह व अभिनेता के एक और स्टाफ केशव बचनेर से भी पूछताछ हो रही है। इससे पहले सीबीआइ ने शुक्रवार को पहली बार रिया से पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 10 घंटे तक चली। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम पिछले नौ दिनों से मुंबई में है। जांच टीम ने गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का आठ घंटे से ज्यादा समय तक बयान दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआइ अब तक पिठानी, सुशांत के रसोइया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। मालूम हो कि सीबीआइ द्वारा इस मामले में जांच का जिम्मा संभालने के पहले मुंबई पुलिस भी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।

    गोवा के कारोबारी को ईडी का समन

    दूसरी ओर, सुशांत की मौत मामले से ही जुड़े मनी लांड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा के एक कारोबारी गौरव आर्या को समन किया है। अधिकारियों ने बताया है कि होटल चलाने वाले गौरव को मुंबई में 31 अगस्त को एजेंसी के बल्लार्ड एस्टेट स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा गया है। गौरव से संपर्क नहीं हो पाने के कारण समन को उसके होटल पर चस्पा किया गया है। ईडी को मोबाइल फोन के कुछ ऐसे संदेश मिले हैं, जिनमें इस आशय के संकेत हैं कि सुशांत और रिया ने 2017 में आर्या से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के बारे में चर्चा की थी। हालांकि, कुछ समाचार चैनलों से बातचीत में आर्या कह चुका है कि मादक पदार्थो के कारोबार से उसका कभी कोई लेना-देना नहीं रहा। वहीं, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले में ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है।