Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, जांच के दिए आदेश
Lok Sabha Security Breach Updates: देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया।

संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर रहे थे। भागते हुए एक शख्स ने जूते से स्पे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा। दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था।
13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की बरसी मनाई गई। इस अवसर पर आज सुबह संसद परिसर में पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, समेत कई सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अप्रित की।
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, संसद भवन में पांच आरोपी आए थे। नीलम, मनोरंजन, सागर, अनमोल शिंदे और ललित झा। चारों आरोपियों ने अपने फोन ललित झा को सौंपे थे। वहीं, ललित झा ने चारों आरोपियों द्वारा संसद में हंगामा करने के बाद घटना का एक वीडियो बनाकर उसने एनजीओ पार्टनर को भेजा था।
लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर जांच के आदेश दिए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, सीआरपीएफ महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में जांच समित गठित की गई, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य भी शामिल हैं।
संसद के अंदर और बाहर स्मोक अटैक क्रेकर चलाने के मामले में अब तक छह आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है। सातवें की तलाश जारी है। गुरुग्राम से विक्की शर्मा और उसकी पत्नी रखी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
संसद पर हमले के आरोपित गुरुग्राम के सेक्टर 9 थाना पुलिस थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 67 में आरोपित ठहरे थे।
संसद पर हमले के आरोपितों के गुरुग्राम में ठहरने की बात पर गुरुग्राम पुलिस सक्रिय हो गई है। न्यू कालोनी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान के बाहर भारी पुलिस बल पहुंचा हुआ है।
संसद में चूक मामले में छह लोग शामिल थे। सूत्रों की मानें तो पांच आरोपित गुरु ग्राम में ललित झा नाम के शख्स के पास ठहरे थे। सागर शर्मा के मां ने लखनऊ में दावा किया कि वह दिल्ली में धरना प्रदर्शन में जाने की बात कहकर वहां से निकला था। सागर बैटरी रिक्शा चलाता है और उसके पिता कारपेंटर हैं।
लोकसभा के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मनोरंजन के पिता देवराज ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए।
मैसूर, कर्नाटक: आज लोकसभा के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मनोरंजन के पिता देवराज ने कहा, "अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी… pic.twitter.com/ozN6xhWDvF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एक चिंतित सांसद के रूप में मैंने 22 सितंबर को यह मुद्दा उठाया था, जब राज्यसभा चेंबर के दर्शक दीर्घा में भीड़ आ रही थी और वहां राजनीतिक नारेबाजी हुई थी। मैंने कहा था कि यह जांच किया जाना चाहिए किस सांसद के कार्ड पर इतने लोग आ रहे हैं... अगर विपक्ष का नेता आपसे कुछ कह रहा है, चिंता और सुरक्षा कारणों से कह रहा है, देश की सुरक्षा और सदन की सुरक्षा के लिए कह रहा है तो आपको उसे गंभीरता से लेना चाहिए..."
राज्यसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
नीलम की मां सरस्वती ने बताया कि उसकी बेटी के साथ सुबह बात हुई थी। नीलम कह रही थी कि ध्यान से दवा ले लेना। उन्हें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई हुई है। उन्हें नहीं पता किस तरह से उसने यह कदम उठाया। नौकरी के लिए बेशक ऐसा किया हो।
संसद की सुरक्षा में चूक और उत्पात मचाने के आरोपी सागर की मां ने बड़ा खुलासा किया है। लखनऊ के रहने वाला सागर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था।
संसद की सुरक्षा चूक के मामले में पकड़ी गई नीलम के भाई का बयान आ गया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है। उसने बताया कि नीलम BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था।
#WATCH जिंद, हरियाणा: संसद के बाहर से पकड़ी गई एक अभियुक्त नीलम के छोटे भाई ने कहा, ''... हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है... वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है। वह BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और… pic.twitter.com/8clvSOPnKx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक पांच आरोपियों की पहचान हुई है।
संसद सुरक्षा चूक को लेकर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
संसद में @hanumanbeniwal ने पहले पकड़ा और फिर की धुलाई।#Rajasthan pic.twitter.com/E2NVXCh1xc
— Vaibhav Purohit (@purohitvaibhav) December 13, 2023
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों शख्स बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस के जरिए संसद में घुसे थे। प्रताप सिम्हा कर्नाटक से बीजेपी के सांसद हैं। वहीं, आरोपियों का नाम सागर शर्मा और मनोरंजन बताया जा रहा है।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सागर शर्मा बीजेपी सांसद के रेफरेंस पर संसद में गए थे। मनोरंजन कर्नाटक का ही रहने वाला है। आपको बताते हैं कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा कौन हैं।
संसद भवन के दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ और मनोरंजन मैसूर का रहने वाला पता चला है।
चारों के मोबाइल का काल डिटेल निकाल सभी एजेंसियां इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
इन चारों के पारिवारिक और फ्रेंड सर्किल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने जीते के अंदर स्मोक पॉउडर छिपा रखे थे। सदन के अंदर में प्रवेश करने वाले दो, और सदन के बाहर प्रदर्शन करने वाले दो यानी चारो आरोपी एक-दूसरे को जानते थे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में सुरक्षा चूक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,"हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया सदन को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें।"
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।"
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | LoP in Rajya Sabha Malliakrjun Kharge raises the issue in the House once again.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
He says, "...We request you, kindly adjourn. Let the Home Minister come and give more details."
Leader of the House in the Rajya Sabha, Piyush Goyal says,… pic.twitter.com/SfQRdYmcDh
संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा संसद पहुंचे।
#WATCH | Delhi police commissioner Sanjay Arora reaches Parliament following the security breach incident pic.twitter.com/Hj4rWYzncC
— ANI (@ANI) December 13, 2023
सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
संसद में सुरक्षा में चूक की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं, स्पीकर ने अगले आदेश तक पास बनाने पर रोक लगा दी है।
दोपहर दो बजे के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,"आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी और आज ही सदन के अंदर हमला हुआ क्या यह साबित करता है कि संसद की सुरक्षा में हम विफल रहे।"
अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया कि संसद में उच्च स्तर की सुरक्षा कैसे बनाए रखें? सभी सांसदों ने निडर होकर दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?
#WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद भवन में घुसने वाले केवल एक सागर शर्मा के नाम का पता चला है।
दोनों घटनाओं में शामिल चारों लोग एक ही ग्रुप के हो सकते हैं।
ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर से पकड़े गए दो आरोपितों को ही संसद भवन थाने लाया गया है।
संसद के अंदर दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों युवक को अभी संसद भवन सुरक्षा कर्मियों के हिरासत में ही हैं।
उन्हें अभी दिल्ली पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।
दोनों ग्रुप आपस में जुड़े हुए हैं।
संसद भवन के सुरक्षा अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
संसद भवन में घुसने वाले केवल एक सागर शर्मा के नाम का पता चला है।
ये चारों कब और कैसे दिल्ली पहुंचे इस बारे में अलग अलग एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है।
डिंपल यादव ने कहा,"यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आंगतुक हों या रिपोर्टर किसी के टैग नहीं है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।"
#WATCH | Security breach at Lok Sabha | Samajwadi Party (SP) MP Dimple Yadav says, "All those who come here - be it visitors or reporters - they dont carry tags. So, I think the government should pay attention to this. I think this is complete security lapse. Anything could have… pic.twitter.com/u5Q8ORxT3w
— ANI (@ANI) December 13, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।"
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
लोकसभा की दर्शक दीर्घा से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद सदन में हल्का हंगामा हुआ और सदन स्थगित कर दिया गया।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitors gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद भवन में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है। जो रंग-बिरंगे धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। घटना संसद के बाहर हुई।
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
IB की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। बता दें कि दोनों आरोपियों को थाने ले जाया गया है।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा"अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था। वे कुछ नारे लगा रहे थे। धुआं जहरीला हो सकता था यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पर कहा, दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह निश्चित रूप से सुरक्षा का उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की पुण्य तिथि मनाई है।
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury speaks on an incident of security breach and commotion in the House.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
"Two young men jumped from the gallery and something was hurled by them from which gas was emitting. They were caught by MPs, they were brought… pic.twitter.com/nKJf7Q5bLM
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स जो दर्शक दीर्घा में बैठे थे अचानक सदन के बीच में कूद गए। इन्हें बाद में हिरासत में ले लिया गया।
लोकसभा के कार्यवाही वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक से पीछे से सांसदों के बीच कूदता है और बीच में जाकर इधर-उधर देखता है। फिर वह जूता निकालता हुआ दिखता है और उसमें से कुछ निकालने की कोशिश करता है।