Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown Extension: प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए लगभग 400 ट्रेनों की जरूरत- केरल सरकार

    Lockdown Extension News केरल के मुख्य सचिव टॉम जोस ने शनिवार को कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजने के लिए 300 से 400 ट्रेनों की जरूरत है।

    By TaniskEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 04:55 PM (IST)
    Lockdown Extension: प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए लगभग 400 ट्रेनों की जरूरत- केरल सरकार

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा बसें भी चलाई जा रही हैं। इसी बीच केरल के मुख्य सचिव टॉम जोस ने शनिवार को कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजने के लिए 300 से 400 ट्रेनों की जरूरत है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार उन्होंने साथ ही कहा कि इन्हें घर भेजने में लंबा वक्त लग सकता है। शुक्रवार रात 10.30 बजे एक 1148 प्रवासी मजदूरों के साथ राज्य से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIVE Lockdown NEWS: 

    दानापुर रेलवे स्टेशन पर 1200 मजदूरों के साथ ट्रेन पहुंची

    पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर 1200 मजदूरों के साथ एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच गई है। इस ट्रेन को लेकर पटना के डीएम कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी कि ट्रेन में सवार सभी यात्रियों की जांच रेलवे स्कूल में की जाएगी। इसके बाद उन्हें राज्य में संबंधित जिलों में उन्हें भेजा जाएगा। बता दें कि  

    दिल्ली परिवहन निगम की 40 बसें  800 छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची

    दिल्ली परिवहन निगम की 40 बसें आज सुबह लगभग 10 बजे लगभग 800 छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची। एक बस में 20 से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रस्थान और आगमन के समय उनकी स्क्रीनिंग होगी। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी  है।

    महाराष्ट्र से बस्ती पहुंचे 7 मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

    सरकारी बसों में झांसी के रास्ते महाराष्ट्र से बस्ती पहुंचे 7 मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी बस्ती के जिलाधिकारी के हवाले से दी है।

     

    तिरुवनंतपुरम से झारखंड के हटिया के लिए रवाना होगी ट्रेन

    केरल से लगभग 1,200 प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली एक ट्रेन शनिवार को तिरुवनंतपुरम से झारखंड के हटिया के लिए रवाना होगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि ट्रेन स्टेशन से दोपहर करीब 2 बजे रवाना होने की उम्मीद है। वायरस के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। राज्य से रवाना होने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी। इससे पहले कोच्चि से लगभग 1,100 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार रात तो स्पेशल ट्रेन से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। राज्य सरकार ने कहा है कि कम से कम 5 ट्रेनें शनिवार को केरल से विभिन्न राज्यों के लिए रवाना होंगी।

    नासिक से 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ रवाना हुई ट्रेन

    महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।

    अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गईं

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रेलवे अधिकारी ने इन पांच ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि हटिया से लिंगमपल्ली, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाई गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिन की आखिरी ट्रेन शनिवार को पटना जंक्शन के लिए रात 12:18 बजे  जयपुर से रवाना हुई।

    गृह मंत्रालय ने बुधवार को दी अनुमति

    गृह मंत्रालय ने बुधवार को प्रवासियों मजदूरों, श्रमिकों, छात्रों, पर्यटकों सहित फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए अनुमति प्रदान की। इस बीच, लॉकडाउन दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। यह पहले तीन मई को खत्म होने वाला था। 

     तिरुवनंतपुरम से हटिया रवाना होंगे 1200 प्रवासी मजदूर

    केरल के तिरुवनंतपुरम में आज सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' में सवार होकर लगभग 1200 प्रवासी मजदूर झारखंड के हटिया के लिए रवाना होंगे। मजदूरों के आने से पहले पुलिस कर्मी रेलवे स्टेशन के बाहर सामाजिक दूरी के लिए गोल घेरे बना रहे हैं। इसके साथ ही साफ-सफाई भी की जा रही है।

    कोटा से पुणे पहुंचे छात्र

    महाराष्ट्र की 74 बसें कल रात राजस्थान के कोटा से फंसे छात्रों को पुणे वापस ले आईं। सभी छात्रों की स्वार गेट बस अड्डे पर  मेडिकल टेस्ट हुई और उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

    नासिक से भोपाल पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

    महाराष्ट्र के नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर चली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' आज सुबह मध्यप्रदेश में भोपाल के पास मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन 5.45 बजे 347 श्रमिकों लेकर पहुंची। सभी लोग मेडिकल तौर पर फिट हैं। अब उन्हें बस में रवाना किया जा रहा है। जैसे ही ये लोग अपने-अपने ज़िले में पहुंचेंगे उनकी फिर स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद ये क्वारंटाइन सेंटर पर जाएंगे।