Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 28000 के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है, जिसमें 21132 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 6362 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में अब तक कोरोना से 886 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 22.17 फीसद है। कल की अपेक्षा आज कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। रविवार को कोरोना के दो हजार के करीब मामले सामने आए थे जो कि आज कोरोना के नए मामले 1463 आए हैं। वहीं, बिहार में आज 17 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं। मुंगेर से 9, मधुबनी से 5 और लखीसराय से 3 मामलों की पुष्टि हो गई है। कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 307 हो गई है। बिहार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस(COVID-19) के 299 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 14 लोग इटली से हैं। 205 लोग ठी क हो गए हैं। अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हुई है, जो कि पिछले 24 घंटों में अब तक की ये सबसे ज्यादा मौत हैं।
1463 new cases and 60 deaths reported in the last 24 hours. This is the highest death toll reported in 24 hours. India's total number of #COVID19 positive cases reported stands at 28,380 (including 6362 cured/migrated and 886 deaths) https://t.co/oOWsJHB1bw
— ANI (@ANI) April 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है, जिसमें 21132 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 6362 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में अब तक कोरोना से 886 लोगों की मौत हो गई है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 28,380 (including 21132 active cases, 6362 cured/discharged/migrated and 886 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/8nGTFKN1KE
— ANI (@ANI) April 27, 2020
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 ने मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 512 हो चुके हैं, 19 लोगों की अब तक मौत हुई है और 193 लोग ठीक हो चुके हैं।
Nine new cases of #COVID19 have been reported in Karnataka in the last 24 hours, taking the total number of cases to 512 including 19 deaths & 193 discharges. Number of active cases stands at 299: Karnataka Health Department pic.twitter.com/PGhfBZLxF5
— ANI (@ANI) April 27, 2020
कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। एचसी शिवाजी नारायण सोनवने कुर्ला ट्रैफिक डिवीजन में तैनात थे जो कि 56 वर्ष के थे।
Mumbai Police regrets to inform about the unfortunate demise of HC Shivaji Narayan Sonawane (56) from Kurla Traffic Division. HC Sonawane had been battling #Coronavirus: Mumbai Police #Maharashtra pic.twitter.com/GZLFYdbtut
— ANI (@ANI) April 27, 2020
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 82 और कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, इस तरह अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,955 हो गई है।
#COVID19 death toll rises to 31 in UP; total cases 1,955 after 82 more people test positive: Health Department official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते राज्य में किसी पत्रकार की मृत्यु होती है तो राज्य सरकार परिवार वालों को 15 लाख रूपये मुआवजे के रूप में देगी।
Odisha govt to pay Rs 15 lakh to kin of working journalist who dies of #COVID19: CM Naveen Patnaik
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2020
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 47 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 504 हो गई है।
47 new positive cases have been reported in West Bengal; total active cases stand at 504: Rajiva Sinha, Chief Secretary West Bengal #COVID19 pic.twitter.com/lBZpOmhYU1
— ANI (@ANI) April 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें से 20,835 कोरोना के एक्टिव केस हैं और और अब तक 6 184 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना के 381 मरीज ठीक किए गए हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 22.17 फीसद है।
1396 new positive cases reported in last 24 hrs, takes our total confirmed cases to 27,892. 20,835 people are under active medical supervision. 381 patients are found cured in past 1 day. Total no. of cured people becomes 6184. Recovery rate 22.17%: Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/BSKSQ8HYTg
— ANI (@ANI) April 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्राल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 85 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस सूची में शामिल होने वाले तीन जिले और जुड़ गए हैं, जो कि महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में देवांगेरे और बिहार में लखी सराय जिला है।
85 districts have not reported any new cases in the last 14 days: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Ministry of Health #COVID19 https://t.co/3dBhr44mwI
— ANI (@ANI) April 27, 2020
आइसीएमआर ने रैपिड ऐंटी बॉडी टेस्ट को लेकर राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। ग्वांझू वोंडफो बायोटेक ( Guangzhou Wondfo Biotech) और झुहाई लीवजॉन डायग्नोसिट्क्स के किट (Zhuhai Livzon Diagnostics kits) नहीं इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
Indian Council of Medical Research (ICMR) issues revised advisory to state governments regarding Rapid Antibody Blood tests. ICMR has written to them to stop using Guangzhou Wondfo Biotech and Zhuhai Livzon Diagnostics kits. #COVID19 pic.twitter.com/brLQILbk54
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, हमारा कंटेनमेंट ज़ोन 1036 हो गया है। मुंबई में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 231 जोन को इससे बाहर किय गया है। यहां पि।ले 14 दिनों से केस सामने नहीं आया।
Our containment zones had reached to 1036. There has been a significant drop in number of containment zones in Mumbai. 231 zones are out of the containment zone list after they didn't record a single #COVID19 positive patient for last 14 days: Kishori Pednekar,BMC Mayor(file pic) pic.twitter.com/KNMchritQi
— ANI (@ANI) April 27, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में जून और जुलाई में इजाफा हो सकता है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इसकी जानकारी दी है। वह आज पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।
#WATCH Prime Minister said that a spike in #COVID19 cases could happen in June & July, so all the activities must be done accordingly: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo who was present along with Chhattisgarh CM in video conferencing with PM today pic.twitter.com/2Swn8VwBPp
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बिहार में आज 17 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं। मुंगेर से 9, मधुबनी से 5 और लखीसराय से 3 मामलों की पुष्टि हो गई है। कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 307 हो गई है। बिहार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
17 new #COVID19 cases reported in Bihar today; 9 from Munger, 5 from Madhubani & 3 from Lakhisarai. The total number of cases rises to 307 now: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/JsaGcYLhQT
— ANI (@ANI) April 27, 2020
हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस(COVID-19) के 299 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 14 लोग इटली से हैं। 205 लोग ठी क हो गए हैं। अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।
Total number of positive #COVID19 cases (including 14 Italian Nationals) stands at 299 now, of which 205 have been discharged. Total 3 deaths reported till now: Health Department, Haryana pic.twitter.com/J4NQ3bJn84
— ANI (@ANI) April 27, 2020
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के वकील ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि मौलाना की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह फरार नहीं है, न ही उसे दिल्ली पुलिस ने पेश होने के लिए कहा है। हमें कोई समन कॉपी नहीं मिली है। हमने अब तक 3 नोटिस प्राप्त किए हैं और सभी 3 को जवाब दिया है। मरकज और तब्लीगी जमात के लोग पूरी तरह से दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मौलाना साद के कार्यालय और अन्य आरोपियों के घरों की तलाशी ली है।
People of Markaz & Tablighi Jamaat are fully co-operating with Delhi Police. Delhi Police has recently searched Maulana Saad's office in Markaz & offices and residences of other accused: Fuzail Ayubi, Maulana Saad's lawyer to ANI https://t.co/DtYi8h6tmR
— ANI (@ANI) April 27, 2020
पीएमओ ने मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक के बाद कहा, प्रधानमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन देश में पिछले 1-डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर। पीएम ने कहा कि मार्च की शुरुआत में भारत की स्थिति कई देशों के समान थी हालांकि समय पर किए गए उपायों के कारण भारत कई लोगों को बचाने में सक्षम रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अधिक है इसलिए निरंतर सतर्कता सर्वोपरि है।
पीएम ने कहा कि मार्च की शुरुआत में भारत की स्थिति कई देशों के समान थी हालांकि समय पर किए गए उपायों के कारण भारत कई लोगों को बचाने में सक्षम रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अधिक है इसलिए निरंतर सतर्कता सर्वोपरि है: PMO https://t.co/IRlUrpr6s1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में कहा, आने वाले महीनों में भी कोरोना वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।
आने वाले महीनों में भी कोरोनो वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे: पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में pic.twitter.com/2pZiLn7AiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने कहा, मैंने मांग की है कि लॉकडाउन को जारी रहना चाहिए अन्यथा हम ओडिशा में इन चीजों का सामना नहीं कर सकते। लॉकडाउन को एक महीने और रहने दीजिए, फिर हम देखेंगे कि क्या करना है।
I've demanded that lockdown should continue otherwise we can't face these things in Odisha. Let it be one month more, then, we will see what is going on: Odisha Health Minister Naba Das who was present along with Odisha CM Naveen Patnaik at PM’s video conference meeting #COVID19 pic.twitter.com/lMgQET02vJ
— ANI (@ANI) April 27, 2020
पीएमओ ने मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक के बाद कहा, पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोग AarogyaSetu app डाउनलोड करें
PM Modi emphasized on the significance of ensuring that more people download the AarogyaSetu app to bolster the efforts of the country in the battle against COVID-19: PMO on PM's meeting with CMs https://t.co/2npnupDKsU
— ANI (@ANI) April 27, 2020
पीएमओ ने मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक के बाद कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी। उन्होंने टेक्नोलॉजी के उपयोग को महत्व देने और सुधार उपायों को अपनाने के लिए समय का उपयोग करने पर जोर दिया।
Prime Minister said that we have to give importance to the economy as well as continue the fight against COVID -19. He emphasized on the importance of usage of technology as much as possible and also to utilize time to embrace reform measures: PMO on PM's meeting with CMs pic.twitter.com/cjk9KaY6IQ
— ANI (@ANI) April 27, 2020
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन राज्य के भीतर आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट देने के साथ-साथ बॉर्डर सील कर देना चाहिए।
#COVID19 related lockdown which is scheduled to end on May 3, should be extended further, with relaxations for economic activities within the state but the borders should be sealed: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/bafoCX6bVC
— ANI (@ANI) April 27, 2020
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र, राज्य सरकार और डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है। अब, जब हम अमेरिका और यूरोप को देखते हैं, तो हम जानते हैं कि हमने अच्छा काम किया है। आने वाले दिनों में, भारत के एक मॉडल के रूप में उभरने की बहुत संभावना है। अगर हम कोरोना से लड़ने के लिए ठोस कदम उठाते रहे।
#WATCH Centre,state govts&doctors have done good work to fight COVID19. Now,when we look at US&Europe,we know we have progressed. In coming days,there is a huge possibility of India emerging as a model country if we continue to take concrete steps to fight COVID19: AR Chowdhury pic.twitter.com/2TwvpVa4hg
— ANI (@ANI) April 27, 2020
मेघालय चाहता है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलने से रोकने के लिए 3 मई से आगे राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बात कही।
कर्नाटक सरकार के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 511 मामलों की पुष्टि हो गई है।इसमें से 19 लोगों की मौत हो गई है और 188 ठीक हो गए हैं। कल शाम 5:00 बजे से आज दोपहर 12:00 बजे तक 8 नए मामले सामने आए हैं।
Till date, 511 COVID-19 positive cases have been confirmed, this includes 19 deaths & 188 discharges. 8 new positive cases have been reported from 5:00 PM yesterday till 12:00 noon today: Government of Karnataka pic.twitter.com/B53IMb4nfg
— ANI (@ANI) April 27, 2020
कोरोना वायरस स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हुई बैठक संपन्न हुई।
#Update: Prime Minister Narendra Modi's video conference meeting with the Chief Ministers of all States on COVID19 situation, concludes. https://t.co/eecoedEEm8
— ANI (@ANI) April 27, 2020
महाराष्ट्र के यवतमाल में 11 नए कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी सामने आई है। यहां अब तक 71 मामले सामने आ गए हैं। यवतमाल कलेक्टर एमडी सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
11 new COVID19 cases reported; the total number of cases in Yavatmal is now 71: Yavatmal Collector MD Singh#Maharashtra
— ANI (@ANI) April 27, 2020
उत्तराखंड के आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए, मंत्रियों की एक समिति और विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुझाव दिया है कि मनरेगा के तहत मजदूरी रोजगार की अवधि वर्तमान 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन कर दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
For the economic revival of the State, a committee of ministers& a committee of experts has been constituted. CM has suggested that duration of MNREGA wage employment be increased to 150 days from the present 100 days: Uttarakhand CM Office on the meeting of CMs with the PM
— ANI (@ANI) April 27, 2020
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आ गया है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 51 हो गई है।
#COVID19 cases rise to 51 in Uttarakhand after 1 more person tests positive
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2020
पुणे में तीन और लोगों की मौत हो गई है और 55 नए मामले सामने आ गए हैं। जिले में इसके साथ ही मरीजों की संख्या 1319 हो गई है और 80 लोगों की मौत हो गई है।
With 3 more deaths and 55 new positive cases reported in Pune, the death toll and total number of positive cases rises to 80 and 1319, respectively: Health Officials, Pune
— ANI (@ANI) April 27, 2020
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, कई लोग जो दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं, वे कोरोना-कैरियर की तरह काम कर रहे हैं। मैं दिल्ली के सीएम से अपील करता हूं कि दिल्ली में काम करने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था दिल्ली में ही की जाए। उन्हें हरियाणा की यात्रा के लिए पास जारी नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि इससे यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
Many who work in Delhi&stay in Haryana, are 'Corona-carriers'. I appeal to Delhi CM that stay arrangements of ppl who work in Delhi should be made in Delhi itself. They shouldn't be issued passes to travel to Haryana as this is increasing COVID19 cases here: Haryana Min Anil Vij pic.twitter.com/3AsJ8jXVO4
— ANI (@ANI) April 27, 2020
श्रीनगर में कोरोना वायरस के मद्देनजर वन विभाग द्वारा लोगों को जंगलों के आस-पास वाले इलाके और दाचीगाम नेशनल पार्क से सटे इलाकों में नहीं घूमने के लिए एक एडवाइज़री जारी की है। श्रीनगर वाइल्ड लाइफ सेंट्रल डिविज़न के वार्डन अल्ताफ़ हुसैन ने कहा, अमेरिका में एक बाघ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वन विभाग सचेत हो गया। इससे साफ पता चलता है कि ये वायरस इंसानों से किसी जानवर में भी फैल सकता है, जिसके बाद से हमने आस-पास को लोगों के लिए एडवाइज़री जारी की।
यू.एस. में एक टाइगर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सचेत हो गया। इससे साफ पता चलता है कि ये वायरस इंसानों से किसी जानवर में भी फैल सकता है जिसके बाद से हमने आस-पास को लोगों के लिए एडवाइज़री जारी की: अल्ताफ़ हुस्सैन वाइल्ड लाइफ वार्डन सेंट्रल डिविज़न श्रीनगर https://t.co/WtF1gb9B31 pic.twitter.com/xFut8BdxJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80 नए मामले सामने आ गए हैं। गुंटूर में 23, कृष्णा में 33, कुरनूल जिले में 13 मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 1177 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
80 new COVID19 positive cases (including 23-Guntur, 33-Krishna, 13-Kurnool districts) reported in last 24 hours in Andhra Pradesh; the total number of positive cases in the state rise to 1177: State's health department pic.twitter.com/AckkWZC07R
— ANI (@ANI) April 27, 2020
पश्चिम बंगाल की सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बंगाल के लोगों की घर लौटने में हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके जानकारी दी।
Government of West Bengal will initiate every possible help to people of Bengal stuck in different parts of the country due to lockdown, in returning home, tweets West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/laIGF1cP8M
— ANI (@ANI) April 27, 2020
उत्तराखंड: एम्स ऋषिकेश के 22 स्टाफ और बापू ग्राम के 7 कर्मचारी क्वारंटाइन हो गए हैं। ये सभी एम्स ऋषिकेश के एक नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आ गए थे, जो कोरोना से संक्रमित पाया गया था। ऋषिकेश में बापू ग्राम को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।
Uttarakhand: 22 staff members of AIIMS Rishikesh and 7 staff members of Bapu Gram quarantined after they came in contact with a nursing officer of AIIMS Rishikesh who tested positive for COVID19. 20 Bigha area, Bapu Gram in Rishikesh declared 'Red Zone'
— ANI (@ANI) April 27, 2020
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 8068 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 342 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 4.24% है।
Total 8068 positive #COVID19 cases and 342 deaths have been reported in the state till date. Mortality Rate stands at 4.24%: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/yziUGHSiMU
— ANI (@ANI) April 27, 2020
आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिले में मरीजों की संख्या 381 हो गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
10 new COVID19 positive cases reported in Agra district in last 24 hours; the total number of positive cases in the district is now 381: DM Agra Prabhu N Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ( COVID-19) के 2,096 मामलों की पुष्टि हो गई है। इनमें से 1,207 मामले केवल इंदौर में सामने आए हैं। जिले में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल सामने आए मामलों में से 210 लोग ठीक हो गए हैं और 99 लोगों की मौत हो गई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए हैं।
Chief Minister of Karnataka BS Yediyurappa attends video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi, on COVID19 situation. pic.twitter.com/hCmi5hYgCy
— ANI (@ANI) April 27, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बता कि देश में संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। अब तक देश में 872 लोगों की मौत हो गई है और 27,892 मामले सामने आ गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi holds video conference with the Chief Ministers of all States on COVID19 situation. pic.twitter.com/D9kiiXk4XK
— ANI (@ANI) April 27, 2020
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के अनुसार, गोवा मेडिकल कॉलेज में हमारी वायरोलॉजी लैब 24x7 टेस्ट के लिए तैयार है। इससे कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।
Happy to announce that our Virology Lab in Goa Medical College will be functioning 24x7 to cater to doing maximum tests and strengthen our fight against #COVID19: Vishwajit Rane, Goa Health Minister. (File pic) pic.twitter.com/EDQA2Hb8tP
— ANI (@ANI) April 27, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में शामिल हुए।
Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal attends video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah, on COVID19 situation. pic.twitter.com/1ZwTHyruzW
— ANI (@ANI) April 27, 2020
तेलंगाना: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद, हैदराबाद में मलकपेट क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं की आवाजाही को अनुमति है। पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात किया गया है।
Telangana: Police personnel have been deployed and movement of only essential service providers allowed in Malakpet area in Hyderabad, after the area was declared as a #COVID19 hotspot by the district administration. pic.twitter.com/WlBeGhV54m
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने जानकारी दी है कि कोरोना से ठीक हुए चार लोगों के ब्लड सैंपल का एंटीबॉडी के लिए पॉजिटिव टेस्ट हुआ है। उनके प्लाज्मा का उपयोग अब अन्य रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएमसी ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे आगे आकर मदद करें और दूसरों को रोग से उबरने में मदद करें।
Blood samples of 4 #COVID19 survivors has tested positive for antibodies. Their plasma will now be used to treat other patients. BMC appeals other also who've recovered to come forward&help others recover by opting for Plasma Donation: Brihanmumbai Municipal Corporation.#Mumbai pic.twitter.com/lz8EBic0vp
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बिहार में आज 13 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 290 हो गई है। बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
13 new #COVID19 cases reported in Bihar today, taking the total number of cases to 290: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/bruC3cDuVj
— ANI (@ANI) April 27, 2020
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार के लिए रविवार को टेस्ट किए गए 461 सैंपल में से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Out of the 461 samples tested yesterday for #COVID19, results of 6 are positive: King George's Medical University, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2020
राजस्थान में आज 36 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 2221 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
36 new COVID19 positive cases reported in the state; the total number of positive cases in the state rise to 2221: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/CzST30wHeS
— ANI (@ANI) April 27, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों मौत हुई है।
1,396 new cases & 48 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/k4SeH9B9Z0
— ANI (@ANI) April 27, 2020
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8068 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं गुजरात में 3301 से ज्यादा और दिल्ली में 2918 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश 2096 और राजस्थान में 2185 मामले सामने आ गए हैं। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 1800 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 872 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 27,892 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 6185 लोग ठीक हो गए हैं। 20,835 लोगों का इलाज चल रहा है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 27,892 (including 20835 active cases, 6185 cured/discharged/migrated and 872 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/4pWA2whFZw
— ANI (@ANI) April 27, 2020
जामताड़ा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। राज्य में अब तत कुल मामलों की संख्या 83 हो गई है। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी है।
First COVID19 positive case reported in Jamtara; the total number of positive cases in the state rise to 83: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
— ANI (@ANI) April 27, 2020
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बालासोर जिले में 5 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। अब तक 108 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 72 लोगों का इलाज जारी है और 35 लोग ठीक हो गए हैं, वहींं एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
5 new COVID19 positive cases reported in Balasore District of the state; the total number of positive cases in the state rise to 108 (including 72 active cases, 35 recovered, 1 death): Odisha Health Department
— ANI (@ANI) April 27, 2020
एएफपी न्यूज के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1330 लोगों की मौत हो गई है।
United States of America (USA) recorded 1,330 #COVID19 deaths in the last 24 hours as per Johns Hopkins University tally: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 27, 2020
लॉकडाउन की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 20 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी।11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी अंतिम बातचीत में, पीएम मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के फैसले का समर्थन करने के लिए राज्यों को धन्यवाद दिया और वायरस को रोकने के लिए एक टीम के रूप में एक साथ काम करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
मोदी ने 24 मार्च को COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। बाद में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति और इसको फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों के साथ पहले भी दो बार बातचीत की है।
कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे।
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं गुजरात में 3000 से ज्यादा और दिल्ली में 2600 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 1800 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। आंध्र प्रदेश में 1000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 826 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 26,917 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 5914 लोग ठीक हो गए हैं। 20,177 लोगों का इलाज चल रहा है।