Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में 1823 नए मामले और 67 लोगों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33610 हो गई है, जिसमें से 8373 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देश में 24162 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है। वहीं, राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 118 मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मरीजों की संख्या 2556 हो गई है और अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 836 लोग ठीक हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33610 हो गई है, जिसमें से 8373 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देश में 24162 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है।
1823 new cases and 67 deaths reported in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 30, 2020
The total number of COVID19 positive cases in India rises to 33610 including 24162 active cases, 8373 cured, discharged, migrated and 1075 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/G0RbjT1ONT
छत्तीसगढ़ में दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 40 केस मिले हैं जिनमें से 36 लोग ठीक भी हो गए हैं।
Two more persons have tested positive for #COVID19 in Chhattisgarh, the total number of cases in the state is now 40, of which 36 have fully recovered: TS Singh Deo, State Health Minister
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कोरोना महामारी के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, नागरिक कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों की यदि कोरोना के चलते मौत हो जाती है तो उनके परिवारवालों को सरकार 30 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देगी।
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa has announced Rs 30 lakhs compensation for Anganwadi workers & assistants, civil workers, and police personnel who die after getting infected by #COVID19 while carrying out their duties: State Chief Minister's Office (File pic) pic.twitter.com/Z60i7RBdtC
— ANI (@ANI) April 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्राल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट 25.19 फीसद है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कि यह एक पॉजिटिव साइन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 78 मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं। देश का डबलिंग दर बढ़कर 11 दिन हो गया है।
Recovery rate of #COVID19 cases stands at 25.19% which was 13.06% 14 days ago. Fatality rate is 3.2%. Comorbidities was found in COVID-19 patients in 78% of the deaths. Doubling rate of the cases has now increased to 11 days: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry https://t.co/X5WKTS5YCH
— ANI (@ANI) April 30, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1718 नए मामले आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33050 हो गई है। देश में कोरोना मामलों का रिकवरी दर 25.19 फीसद है।
#COVID19- 1718 new cases have been reported in the last 24 hours, taking the total number of cases to 33050. The recovery rate is now 25.19%. A progressive recovery rate has been observed: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/jHZtD4T5Gm
— ANI (@ANI) April 30, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 33050 हो गई है, जिसमें से 8325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अभी देश में कोरोना के 23651 एक्टिव केस हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण से 1074 लोगों की जान जा चुकी है।
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने जिला अस्पताल के स्टाफ को PPE किट बांटा। कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि ये कोरोना वॉरिर्यस है जो अस्पताल में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को सुनिश्चित करते हैं। साथ ही भविष्य में भी ये व्यवस्था की जा रही है कि हमेशा इनके पास ये सुविधा रहें।
नोएडा: नोएडा पुलिस कमिश्नर ने जिला अस्पताल के स्टाफ कोPPEकिट बांटा। CPआलोक सिंह ने बताया कि ये कोरोना वॉरिर्यस है जो अस्पताल में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को सुनिश्चित करते हैं। साथ ही भविष्य में भी ये व्यवस्था की जा रही है कि हमेशा इनके पास ये सुविधा रहें। pic.twitter.com/I0SS9NJS6q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार रूस में एक दिन में 7099 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1,06,498 हो गई है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जिलों में कोरोना के लिए लोगों की स्क्रीनिंग के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया, जिसमें अपेक्षाकृत अधिक संख्या में मामले सामने आए। डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग से उन जिलों में अधिक मामलों की पहचान हुई।
Bihar Health Department conducted a door-to-door drive to screen people for #COVID19 in some districts that reported relatively higher number of cases. The door-to-door screening led to identification of more cases in those districts: State Health Minister Mangal Pandey pic.twitter.com/FePnNxksM8
— ANI (@ANI) April 30, 2020
बोंगाईगांव जिले से चार और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। असम में रोगियों की संख्या अब 41 है। इनमें से 29 को छुट्टी दी गई, 1 की मौत हो गई और अस्पताल में 11 लोगों का इलाज जारी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी है।
Four more #COVID19 positive cases are reported from Bongaigaon district. The number of COVID-19 patients in Assam now stands at 41. ( 29 are discharged, 1 death, so active hospital cases 11): Himanta Biswa Sarma, Assam Minister pic.twitter.com/zarWjKYL52
— ANI (@ANI) April 30, 2020
राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 118 मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मरीजों की संख्या 2556 हो गई है और अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 836 लोग ठीक हो गए हैं।
118 positive cases reported in Rajasthan today so far - 83 in Jodhpur, 21 in Jaipur, 4 in Ajmer, 3 in Chittorgarh, 2 each in Kota & Tonk, 1 each in Alwar, Baran & Dholpur; 3 deaths. Total cases here rises to 2556, including 58 deaths & 836 recovered: State Health Dept #COVID19 pic.twitter.com/lPva3W1Nna
— ANI (@ANI) April 30, 2020
दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली के छात्रों को कोटा (राजस्थान) से वापस लाने की व्यवस्था कर रही है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी है।
Delhi govt is making arrangements to soon bring Delhi students back home from Kota (Rajasthan): Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/6fN5ftgnls
— ANI (@ANI) April 30, 2020
दिल्ली: हजरत निज़ामुद्दीन के रेलवे सुरक्षा बल ने एक फुट ऑपरेटिड मशीन (जिससे हाथ सैनेटाइज किए जा सकें) और एक बॉडी सैनिटाइजर मशीन बनाई है। RPF इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारा एरिया हॉटस्पॉट ज़ोन के पास है इसलिए हमने अपने स्टाफ को सुरक्षित करने के लिए ये दोनों मशीन बनाई हैं।
दिल्ली: हजरत निज़ामुद्दीन के रेलवे सुरक्षा बल ने एक फुट ऑपरेटिड मशीन(जिससे हाथ सैनिटाइज किए जा सकें) और एक बॉडी सैनिटाइजर मशीन बनाई है। RPF इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारा एरिया हॉटस्पॉट ज़ोन के पास है इसलिए हमने अपने स्टाफ को सुरक्षित करने के लिए ये दोनों मशीन बनाई हैं। pic.twitter.com/cVadvwKTXc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
हरियाणा में आज 18 नए कोरोना वायरस (COVID-19)के मामलों की पुष्टि हो गई है। राज्य में मरीजों की संख्या 329 हो गई है। 227 मरीज ठीक हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
18 new positive cases reported in the state today, taking the total number of cases to 329. A total of 227 patients have been recovered/discharged. 3 people in the state have died so far: Health Department, Government of Haryana #COVID19 pic.twitter.com/KriKlMXee9
— ANI (@ANI) April 30, 2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकारी चिकित्सा विज्ञान और अनुसंधान संस्थान में कोरोना वायरस पीसीआर टेस्टिंग लेबोरेटरी का उद्घाटन किया।
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat virtually inaugurates COVID-19 PCR testing laboratory at Vir Chandra Singh Garhwali Government Institute of Medical Science & Research in Srinagar of Pauri Garhwal district. pic.twitter.com/LwvKAH7C0W
— ANI (@ANI) April 30, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार स्पाइसजेट का एक विमान गुरुवार को चीन से 14 टन मेडिकल सप्लाई लेकर भारत पहुंचा। एयरलाइन ने कहा कि उसने बुधवार को चीन के ग्वांगझू से दिल्ली तक मेडिकल सप्लाई करने वाली अपनी पहली मालवाहक फ्लाइट का संचालन किया। कार्गो विमान बुधवार सुबह 10:30 बजे कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ था। एयरलाइन ने सभी वस्तुओं को लोड करने के बाद, 8:20 बजे कोलकाता वापस आ गया।
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 29 अप्रैल शाम 5 बजे से आज दोपहर बजे तक 22 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 557 हो गई है। इनमें से 21 लोगों की मौत हो गई है और 223 लोग ठीक हो गए हैं।
22 new positive cases have been reported in Karnataka from 29th April, 5 pm to 30th April 12 pm. Total number of #COVID19 cases rise to 557, including 21 deaths & 223 discharges. +1 death due to non – Covid cause: Health Department, Government of Karnataka pic.twitter.com/GLaRFwyHg7
— ANI (@ANI) April 30, 2020
जम्मू और कश्मीर: कोरोना वायरस के मद्देनज़र एहतियात के तौर पर गांदरबल के जिला अस्पताल में फ्लू क्लीनिक शुरू किया गया। डिप्टी कमिश्नर शफ़क़त इक़बाल ने कहा, यह एक मुफ्त क्लिनिक है जो कल से शुरू हुआ है। यहां हम लोगों की जांच करते हैं कि किसी को कोरोना से संबंधित लक्षण तो नहीं हैं।
Jammu and Kashmir: A Flu Clinic has started in District Hospital in Ganderbal as part of precautionary measure amid #COVID19 outbreak. Shafqat Iqbal, Deputy Commissioner says,"It is a free clinic which began from y'day. People are screened here for any #COVID19 related symptoms". pic.twitter.com/WbnXzNlZgF
— ANI (@ANI) April 30, 2020
पंजाब: महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब में फंसे तीर्थयात्री बुधवार को राज्य वापस लौट आए। अब तक, लगभग 3613 तीर्थयात्री राज्य में लौट आए हैं।। डीसी बठिंडा के अनुसार, बठिंडा लौटे दो तीर्थयात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
Punjab: Pilgrims from Sri Hazur Sahib, stranded in Maharashtra's Nanded, returned to the state y'day. As of now, around 3613 such pilgrims have returned to the state. Visuals from Bathinda. DC Bathinda says, "2 pilgrims, who returned to Bathinda,have tested positive for #COVID19" pic.twitter.com/vY7Knq4iiM
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कर्नाटक: कलबुर्गी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 7 मई 2020 तक जिले में CrPc की धारा 144 लागू रहेगी।
#WATCH Karnataka: Police resorts to lathi charge on people who were found violating the #COVID19 lockdown in Kalaburagi. Section 144 of CrPc has been extended till 7th May 2020 in the district, today. pic.twitter.com/M07PrWXhNm
— ANI (@ANI) April 30, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने आज किसी भी आदेश को पारित करने से इन्कार कर दिया और एक वकील द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कठिनाई का सामना करने वाले उन वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को उचित निर्देश देने की मांग की गई थी।
Supreme Court today refused to pass any order & disposed off a petition filed by a lawyer, seeking appropriate directions to the Bar Council of India (BCI) to assist & help those lawyers facing difficulty, especially financial help, during the nationwide #Coronavirus lockdown. pic.twitter.com/rYKKtdHo3d
— ANI (@ANI) April 30, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।
सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है: UP CM pic.twitter.com/60uCVC17lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
मेघालय सरकार ने राज्य के 11 जिलों में से 10 को ग्रीन जोन घोषित की गई है। यहां राज्य के अंदर आवागमन की अनुमति दे दी गई है।
Meghalaya govt declares 10 of state's 11 districts as 'green zones', allows inter-district movement there: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 71 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1403 है। इसमें से 1051 सक्रिय मामले हैं, 31 लोगों की मौत हो गई है और 321 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोई मौत की सूचना नहीं है।
71 new positive cases reported in Andhra Pradesh in last 24 hours. Total number of #COVID19 positive cases in the state stands at 1403, including 1051 active cases, 31 deaths & 321 discharges. No death reported in last 24 hours: State Command Control Room, Andhra Pradesh pic.twitter.com/jAZPuhsJCU
— ANI (@ANI) April 30, 2020
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस पर नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत के साथ सिविल सोसायटी संगठनों और NGOs के साथ बातचीत की।
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #COVID19 पर नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत के साथ सिविल सोसायटी संगठनों / NGOsके साथ बातचीत की। pic.twitter.com/QI8qFXt9Lc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, हम राज्यों के साथ संपर्क में हैं। गाइडलाइंस बिल्कुल साफ हैं जिस राज्य में प्रवासी मजदूर हैं उस राज्य को मजदूरों के जाने से पहले उनकी मेडिकल स्कैनिंग करनी है। ले जाने का प्रबंध उस राज्य को करना है जिस राज्य के वो लोग हैं।
हम राज्यों के साथ संपर्क में हैं। गाइडलाइंस बिल्कुल साफ हैं जिस राज्य में प्रवासी मजदूर हैं उस राज्य को मजदूरों के जाने से पहले उनकी मेडिकल स्कैनिंग करनी है। ले जाने का प्रबंध उस राज्य को करना है जिस राज्य के वो लोग हैं: MHAकी गाइडलाइंस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/uXoFQMGRW9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में अभी 100 कंटेनमेंट जोन हैं। किसी क्षेत्र में 3 केस भी आते हैं तो हम उसको कंटेनमेंट जोन बना देते हैं। काफी क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें काफी दिन से कोई केस नहीं आया है तो अब हम इनको ग्रीन, ऑरेंज और रेड में बांटेंगे।
दिल्ली में अभी 100 कंटेनमेंट जोन हैं। किसी क्षेत्र में 3 केस भी आते हैं तो हम उसको कंटेनमेंट जोन बना देते हैं। काफी क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें काफी दिन से कोई केस नहीं आया है तो अब हम इनको ग्रीन, ऑरेंज और रेड में बांटेंगे: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/SOil5QDjpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या 276 हो गई, जिनमें 6 पुलिस कर्मी शामिल हैं।
#COVID19 cases in Nashik district of Maharashtra rise to 276 after 71 people, including 6 police personnel, test positive: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2020
मध्यप्रदेश: महाराष्ट्र से राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे राज्य के सीमा पर आज प्रवासी कामगारों को पुलिस ने रोक दिया। अब वे सेंधवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3 के मुंबई-बड़वानी खंड के बीच फंसे हुए हैं ।
Madhya Pradesh: Scores of migrant workers today were stopped by the police at state border after they were trying to enter into the state from Maharashtra. They are now stranded between Mumbai-Barwani stretch of National Highway 3 near Sendhwa. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/D8zPgJUfOj
— ANI (@ANI) April 30, 2020
पंजाब में अब तक, नांदेड़ में श्री हजूर साहिब के लगभग 3613 तीर्थयात्री और कोटा से 153 छात्र पंजाब लौट आए हैं। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
As of now, around 3613 pilgrims from Sri Hazur Sahib, in Nanded and 153 students from Kota have returned to Punjab: Department of Information and Public Relation, Punjab
— ANI (@ANI) April 30, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 128 हो गए हैं। जाजपुर जिले में 3 और व्यक्तियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
#COVID19 cases rise to 128 in Odisha after 3 more persons test positive in Jajpur district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2020
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन को अच्छी तरह लागू करवाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू में एक मोटर साइकिल स्क्वॉड तैयार की है। इस स्क्वॉड में कुल 10 बाइक हैं, इसकी मदद से पुलिसकर्मी गलियों में भी आसानी से आवाजाही कर पा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन को अच्छी तरह लागू करवाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू में एक मोटर साइकिल स्क्वाड तैयार की है। इस स्क्वाड में कुल 10 बाइक हैं, इसकी मदद से पुलिसकर्मी गलियों में भी आसानी से आवाजाही कर पा रहे हैं। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/Vrl8EFeUbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और व्यापारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है । उन्होंने सब्जी मंडी में आना-जाना नहीं किया। सब्जी मंडी में अब तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आजादपुर मंडी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
4 more traders associated with Delhi's Azadpur Sabzi Mandi have tested positive for #Coronavirus. They did not commute to and fro the vegetable market. A total of 15 positive cases in the vegetable market have been reported so far: Azadpur Mandi official
— ANI (@ANI) April 30, 2020
ओडिशा: IIT कटक ने SAK रोबोटिक्स लैब के साथ मिलकर एक रोबोट तैयार किया है,ये रोबोट फ्रंटलाइन पर काम कर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करेगा।केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे कहते हैं:कोरोना से बचाव में सामाजिक दूरी अहम है,उसमें रोबोट सहायता कर रहे हैं।इस नवाचार को और बल देने की जरूरत है।
Odisha: Industrial Training Institute, Cuttack has developed a robot, with help of SakRobotix Lab to help health workers in containing the spread of #COVID19. Union Min Mahendra Nath Pandey says, "Such service robots will help health workers&we need to encourage such innovations" pic.twitter.com/vQKRT63dNr
— ANI (@ANI) April 30, 2020
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 57 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 2524 हो गई है। 827 मरीज अब तक बीमारी से उबर चुके हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
86 new cases of #COVID19 & 2 new deaths have been reported in Rajasthan today, taking the total number of cases to 2524 including 57 deaths. 827 patients have recovered from the disease till date: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/uIOvnie1A4
— ANI (@ANI) April 30, 2020
पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मामले 1722 हो गई है। डॉ.भगवान पवार (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) ने इसकी जानकारी दी है।
पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मामले 1722 हैं: डॉ.भगवान पवार, DHO (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) #महाराष्ट्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कल टेस्ट किए गए 646 सैंपल में से 27 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।
All India Institute Of Medical Sciences, Raipur has discharged 2 more patients today, belonging to Korba district, after they completely recovered from #COVID19. Presently, there are 2 active cases including a nursing officer. Both are stable: AIIMS, Raipur #Chattisgarh pic.twitter.com/377T3BqLi4
— ANI (@ANI) April 30, 2020
राहुल गांधी के साथ बातचीत में रघुराम राजन ने कहा, महामारी के दौरान गरीबों को खिलाने के लिए भारत को 65,000 करोड़ रुपये की जरूरत है और वह यह कर सकता है।
India needs Rs 65,000 crore to feed the poor during pandemic and can afford to do that: Raghuram Rajan in dialogue with Rahul Gandhi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1718 नए मामले समाने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है।
With 1718 new cases & 67 deaths in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 33050 (including 23651 active cases, 1074 deaths, 8325 cured/discharged/migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/CHfLjMn8Iq
— ANI (@ANI) April 30, 2020
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी के अनुसार पिछले 4 दिनों से कोई नया मामला समाने नहीं आया।
No new cases for 4 days. Tests over 8100 per million: Chetan Sanghi, Chief Secretary, Andaman and Nicobar Islands #COVID19 pic.twitter.com/i18e3T6DA0
— ANI (@ANI) April 30, 2020
हरियाणा के झज्जर में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उनमें से 9 सब्जी विक्रेता हैं जो दिल्ली आते जाते रहे हैं और एक अन्य अस्पताल की नर्स है। झज्जर जिले में कुल मामले 18 हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रणदीप पुनिया ने इसकी जानकारी दी है।
10 #COVID19 positive cases found in Jhajjar. 9 out of them are vegetable vendors who have a history of travelling to Delhi and one is a nurse at a hospital. The total cases in Jhajjar district are 18: Chief Medical Officer (CMO) Dr Randeep Puniya. #Haryana
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 9915 हो गई है। 1593 लोग ठीक हो गए हैं और 432 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा गुजरात में 4082 मामले सामने आए हैं और दिल्ली में 3439 मामले सामने आ गए हैं।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1074 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 33050 मामले सामने आ गए हैं। 8325 लोग ठीक हो गए हैं। 23,651 लोगों का इलाज जारी है।
हरियाणा: आस-पास के प्रदेशों एवं जिलों से फरीदाबाद में प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों के आवागमन पर रोक है।आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी गई है। दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से दृश्य।
Haryana: Travel of govt employees and common people from neighbouring states and districts to Faridabad has been prohibited, as a preventive measure against #COVID19. Visuals from Delhi-Faridabad border. pic.twitter.com/u94IOPLkFj
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कलबुर्गी (कर्नाटक) के उपायुक्त शरत बी ने कहा, 7 मई 2020 तक जिले में CrPc की धारा 144 लागू रहेगी। जो लोगों को आवश्यक सेवाओं प्रदान कर रहे हैं उनकी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
Imposition of Section 144 CrPc in the district has been extended till 7th May 2020. There is no restriction on movement of people rendering or availing essential services: Kalaburagi (Karnataka) Deputy Commissioner Sharat B #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/c4AFljh8OU
— ANI (@ANI) April 30, 2020
समाचार एजेंसी मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2560 मामले सामने आए हैं। अब तक 130 लोगों मौत हो गई है। इंदौर में 1485 मामले सामने आए थे और 68 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पर विस्तृत डेटा मांगा। उन्होने कहा, हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के विस्तृत आंकड़ों का खुलासा किया जाए। जहां तक कोरोना वायरस से संबंधित तथ्यों का संबंध है, पश्चिम बंगाल सरकार अब तक आम लोगों के साथ लुकाछिपी खेल रही है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों और डॉक्टर को कहा गया है कि वे किसी भी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना वायरस के मामले का उल्लेख न करें। मैं इस तथ्य को प्रस्तुत करना चाहता हूं कि मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों को सलाह दी गई है कि उस व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना वायरस का कोई उल्लेख नहीं होना चाहिए, जो वायरस के कारण मर जाता है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि अगले कुछ दिन कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के राज्य सरकार के प्रयासों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। ओडिया प्रवासी अन्य कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों से वापस आ जाएंगे। राज्य में 122 मामले सामने आए हैं। इनमें से 50 लोग ऐसे हैं जो बंगाल से लौटे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के कुल मामलों में केवल 0.33 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं। 1.5 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से अमेरिका में 2502 लोगों की मौत हो गई है। देश में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
2,502 #coronavirus deaths in the last 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 9318 हो गई है। 1388 लोग ठीक हो गए हैं और 400 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा गुजरात में 3700 से ज्यादा और दिल्ली में 3300 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1008 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 31787 मामले सामने आ गए हैं। 7797 लोग ठीक हो गए हैं।
