Breaking News Election 2023: 'डर क्यों रहे हैं पीएम मोदी', राहुल गांधी ने जाति आधारित जनगणना को लेकर साधा निशाना
Assembly Election 2023 Updates पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गए।

Election Election 2023 पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे करने भी शुरू कर दिए हैं। नेताओं ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। चुनाव से संबंधित हर अपडेट्स यहां पढ़ें...
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना चुनाव सिर्फ तेलंगाना के लिए नहीं है। पूरा देश तेलंगाना में बदलाव चाहता है, खुद पीएम मोदी भी।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई छह गारंटी कर्नाटक की पांच गारंटियों से बेहतर हैं...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन परिवारों का बोलबाला है... गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार। जहां तीन तिगाड़ा होता है, वहां काम बिगड़ता है। आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ परिवार का और गलती होती है तो चांटा दिग्विजय के गाल पर ठोक देते हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारों की सूची जारी की। सूची में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी का नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि हर भाषण में पीएम पिछड़ा शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो वह जाति जनगणना से क्यों डरते हैं।
छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए राहुल गांधी ने जनता से बड़ा वादा किया है। राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में बनी रही तो छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता संग्राहकों को राजीव गांधी प्रोत्साहन योजना के तहत 4000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।
मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों में वार-पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है। इस बीच नेताओं की रैलियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कांग्रेस भी एड़ी चोटी का दम लगाए बैठी है। जनता के बीच पहुंचे कमलनाथ ने लोगों से बीते दिन एक अजीबोगरीब वादा किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर चुनाव बाद काम न हो तो मेरा कुर्ता पकड़ लेना।
राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में घोटालों के लिंक ऊपर तक हैं। एसीबी डीजी ने साफ कहा कि सरकार बड़े नामों तक पहुंचने नहीं देती। राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार का खुलासा होते देख रही है कि कैसे एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहे हैं। जोशी ने कहा कि अगर सीएम सही हैं तो उन्हें धैर्य रखना चाहिए, डर क्यों रहे हैं।
विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं में वार पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है। बघेल ने राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर निशाना साधा है और उसकी तुलना जानवरों से की। उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा अपने चुनावी हार के डर से करवा रही है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और अन्य कांग्रेसी मौसूमी हिंदू हैं। चुनाव आते ही उन्हें भगवान राम की याद आती है... कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी ने राम मंदिर और राम सेतु का विरोध क्यों किया।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद सिंह पटेल ने छिंदवाड़ा में कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय हमेशा भ्रम फैलाने का काम करती है। दिग्विजय सिंह को पूरी देश की चिंता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करेगा तो कानून और एजेंसियां अपना काम करेंगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।
यहां देखिये लिस्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय ने कहा कि हर बार जब कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर प्रश्न उठाते हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस को आभास हो चुका है कि जनता ने चुनाव में यह तय कर लिया है कि भाजपा की मध्य प्रदेश में सरकार बनने वाली है।
केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुत्ता टिप्पणी पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई भ्रष्टाचारियों पर हो रही है... इसे अशोक गहलोत चुनाव से क्यों जोड़ रहे हैं? अगर ईडी की कार्रवाई आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ होती है तो कांग्रेस उसी ईडी की तारीफ करती है... जब यही कार्रवाई पेपर लीक माफिया के खिलाफ होती है तो कांग्रेस को क्या दिक्कत है कि वो प्रतिक्रिया देने लगते हैं? कानून के तहत काम करने वाली संवैधानिक एजेंसियों की तुलना कुत्तों से करने से पता चलता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री यहां हुई लूट के बारे में जवाब देने में असहज महसूस कर रहे हैं।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) व आजाद समाज पार्टी (ASP - कांशीराम) के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी। आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की 29 अक्टूबर को जयपुर में संयुक्त रैली होगी। आरएलपी के वर्तमान में एक सांसद व तीन विधायक हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के मुताबिक, पृथ्वीरात मुंडावर से, दलपत गरासिया गोगुंदा से, निम्बाराम भील झाड़ोल से, कन्हैयालाल मीणा सलूम्बर से, खेमराज कटारा उदयपुर ग्रामीण, हुकमाराम भीम से, बाबूलाल साल्वी नाथद्वारा से और नारायणलाल कुम्भलगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश की जनता ने एक प्रयोग किया था वो प्रयोग फेल हुआ है। जनता ने भाजपा को विपक्ष में बिठाया और भाजपा ने विपक्ष की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। यहां की सरकार ने जितनी बेईमानी की, जनता का शोषण किया वे जनता के बीच है। गोधन जैसी चीजों पर यहां घोटाले हुए हैं, कोयला और शराब घोटाला यहां हुआ है...यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को मुरैना जिले के दिमनी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी बेटी और कई भाजपा नेता मौजूद रहे। नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा शुरू होगा। दरअसल, जेपी नड्डा चुनावी राज्य में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। बकौल पार्टी, नड्डा 28 अक्टूबर की शाम रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठकें करेंगे। 29 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष एकमट्टम कॉम्प्लेक्स में बैठक करेंगे और अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त नड्डा डोंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के ठेलकाडीह गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे।भाजपा के मुताबिक, नड्डा पड़रिया के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को उज्जैन में दावा किया कि मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में घूम कर आ रहा हूं... मैं दावे और गंभीरता से कहता हूं कि भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। प्रदेश में जिस प्रकार से मातृशक्ति भाजपा को आशीर्वाद दे रही है ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर तीन चौथाई बहुमत से भाजपा जीत जाए। कांग्रेस ने अपने 15 महीने के शासन में प्रदेश की जनता को बहुत धोखा दिया है, 200 वादे किए थे जिसमें से नौ भी पूरे नहीं किए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणापत्र जारी करने के सवाल पर कहा कि यह सवाल भाजपा से कीजिए, हम तो चार घोषणाएं कर चुके हैं। कल राहुल गांधी आ रहे हैं, कुछ और घोषणाएं होंगी फिर प्रियंका गांधी आ रही हैं, हम कुछ और गारंटियां देंगे। भाजपा को क्यों सांप सूंघ?
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और केसीआर व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज तेलंगाना की जनता को कहना चाहता हूं, आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइए। भाजपा का अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। ये हमने तय किया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित 40 प्रचारकों के नाम शामिल हैं।
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ED और IT विभाग तब आता है जब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। यदि सरकार खुद कार्रवाई करे तो इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है, लेकिन सरकार खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त है।
PM Modi in Chitrakoot प्रधानमंत्री मोदी आज एमपी के दौरे पर चित्रकूट पहुंच गए हैं। पीएम ने चित्रकूट में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जाकर रघुवीर मंदिर में पूजा की।
मध्य प्रदेश चुनाव निकट आते ही सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक शांति धारीवाल से मुलाकात की। बीते दिन ईडी की रेड के बाद गहलोत ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर अपना समर्थन दिखाया है। ईडी ने कथित पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कल जयपुर और सीकर में डोटासरा के परिसरों पर छापेमारी की थी।
राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है। भूपेश ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी दिखा रही है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वो बुरी तरह से हारने वाले हैं। सीएम भूपेश ने कहा कि ये 12 साल पुराना कोई केस है, जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है। इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए चित्रकूट की जनता काफी उत्साहित है। कार्यक्रम स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले से ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के कारण आम लोग श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तक नहीं पहुंच पा रहे।
मैहर से भाजपा से बागी नारायण त्रिपाठी चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि 25 सीटों पर विंध्य जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी।
पीएम मोदी आज 2 घंटे 35 मिनट तक धर्मनगरी में ही रहेंगे। पीएम का पूरा कार्यक्रम ये
11:45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले कर्ज माफी का मुद्दा एकबार फिर चर्चा में हैं। इस पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। प्रसाद ने कहा कि कर्ज माफी सहित अन्य घोषणाओं पर कांग्रेस ने पहले भी झूठ बोले हैं और अब भी वही कर रही है, क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित धरमजयगढ़ के भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के साथ बीते दिन एक अजीत घटना घटी। शुभ मुहूर्त के मुताबिक नामांकन दाखिल करने आए राठिया निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे तो पता चला कि उनके चुनावी बैंक खाते में एक हजार रुपये है। जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बैंक खाता नील होना चाहिए। इससे वे अपना नमांकन जमा नहीं कर पाए।
LIVE Election Election 2023 मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। इस बीच आज पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद भी लेंगे। पीएम इसके बाद जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
