Assembly Election 2023 Live News: सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे अमित जोगी
Assembly Election 2023 LIVE Updates मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है और एक दूसरे की पार्टियों की तीखी आलोचना का दौर शुरू हो गया है।

Live Breaking News Election 2023 जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद से वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने जीत के दावे कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा नेता अपनी रैलियों में कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी बता रही है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है और एक दूसरे की पार्टियों की तीखी आलोचना का दौर शुरू हो गया है।
चुनावी राज्यों में क्या चल रहा है, इससे संबंधित हर अपडेट्स यहां पढ़ें...
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है और इस बार भी भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता से कोई वादा नहीं किया है। वे जानते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता उनकी गारंटी पर भरोसा नहीं करेगी।
सीएम भूपेश बघेल को टक्कर देने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने पाटन से नामांकन भर दिया है। इसके साथ ही अब इस सीट पर मुकाबला भी काफी रोचक हो जाएगा, क्योंकि भाजपा ने भी भूपेश के चाचा विजय बघेल को उम्मीदवार बना रखा है।
छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी ने भाजपा पर हमला बोला है। रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि खैरागढ़ की यह धरती राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह और पद्मावती देवी की कर्मभूमि है। इसी के साथ प्रियंका ने राज्य में दोबारा सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की।
तेलंगाना जन समिति आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगी। हैदराबाद में पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के बीच एक बैठक के बाद कांग्रेस को समर्थन देने के अपने फैसले की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, नाम- भूपेश बघेल, विधानसभा क्षेत्र- पाटन। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
राजस्थान में इस बार चार धर्मगुरू चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तीन धर्मगुरुओं को भाजपा ने टिकट दिया है। वहीं एक धर्मगुरू को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है। चारों धर्मगुरू प्रतिदिन अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ ही प्रवचन भी देते हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने अपने आवास से निकले सीएम ने एक पोस्ट में कहा कि आज भी उन्हें हर बार की तरह वह दिन याद आता है, जब वो पहली बार नामांकन दाखिल करने गए थे।
Assembly Election 2023 Live: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव आज ईडी कार्यालय में पेश होने पहुंचे हैं। ईडी द्वारा हाल ही राजस्थान में की गई छापेमारे के बाद फेमा केस में वैभव को समन जारी किया गया था।
मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही नेताओं के साथ अधिकारी भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। एमपी में वोटिंग प्रतिशत गिरने के डर से अब कलेक्टर्स वोटर्स को चिट्ठी लिख रहे हैं। पलायन से वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर है, जिसके चलते मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला अब दिलचस्प होता दिख रहा है। भाजपा पर जमकर बरस रही कांग्रेस अब खुद हैरत में हैं। दरअसल, कांग्रेस ये सोच रही थी कि भाजपा राम मंदिर का मुद्दा 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाएगी। लेकिन शाह की कल की रैली ने उसे चौंका दिया।
एमपी दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद उत्पन्न परिस्थिति का जायदा लेंगे। इसी के साथ शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कमलनाथ सरकार को गिराने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिन सात समर्थकों का हाथ था अब वो बेघर हो गए हैं। ये सभी नेता पिछली बार कांग्रेस से विधायक बने थे, लेकिन बाद में भाजपा में चले गए। अब भाजपा ने भी इन्हें टिकट नहीं दिया है।
छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली कर रहे राहुल गांधी की जुबान एक बार फिर फिसल गई। भाजपा पर हमला बोलने की जगह राहुल ने कांग्रेस पर ही हमला बोला दिया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सीएम अदाणी के लिए काम करते हैं।