Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैपी बर्थडे: इन गानों के लिए हमेशा याद किए जाते हैं मन्ना डे

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 01:35 PM (IST)

    मन्ना डे ने हिन्दी और बंगाली के अलावा देश में बोली जाने वाली ज्यादातर बड़ी भाषाओं में गाने गाए।

    हैपी बर्थडे: इन गानों के लिए हमेशा याद किए जाते हैं मन्ना डे

    नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। बॉलीवुड आज मन्ना डे का जन्मदिन मना रहा है। 1 मई 1919 को जन्में मन्ना डे का असली नाम प्रबोध चंद्र डे था। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1942 में फिल्म तमन्ना से की थी। मन्ना डे ने 1942 से 2013 के बीच अपने करियर में 4000 से ज्यादा गाने गाए। इस दौरान उन्हें 1971 में पद्मश्री और 2005 में पद्मभूषण से नवाजा गया। 2007 में मन्ना डे को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवार्ड दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन्ना डे ने हिन्दी और बंगाली के अलावा देश में बोली जाने वाली ज्यादातर बड़ी भाषाओं में गाने गाए। यहां देखें और सुनें मन्ना डे के गाए हुए कुछ खूबसूरत गाने, जो आज भी उनके प्रशंसक खूब पसंद करते हैं...

    आजा सनम... साल 1956 में आई फिल्म 'चोरी-चोरी' के इस गीत को मन्ना डे और लता मंगेश्कर ने गाया है।

    जिंदगी कैसी है पहेली... फिल्म 'आनंद' यह गाना सुपरस्टार राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है।

    एक चतुर नार... फिल्म 'पड़ोसन' का यह गीत किशोर कुमार और मन्ना डे की बीच जबरदस्त जुगलबंदी है।

    तू प्यार का सागर है... साल 1955 में आई फिल्म 'सीमा' का यह गीत बलराज साहनी पर फिल्माया गया है। इत्तेफाक से मन्नाडे और बलराज का जन्मदिन एक ही दिन है।

    ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... यह खूबसूरत गीत कालजयी फिल्म 'शोले' का है और अमिताभ बच्चन व धर्मेंद्र पर फिल्माया गया है। इस गीत में दूसरी आवाज किशोर कुमार की है।

    ऐ भाई जरा देख के चलो... फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का यह गीत राज कपूर पर फिल्माया गया है।

    ये रात भीगी-भीगी... फिल्म 'चोरी-चोरी' का यह गीत राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माया गया है। गाने में लता मंगेश्कर की भी आवाज है।

    यारी है ईमान मेरा... दोस्ती का यह खूबसूरत गीत फिल्म 'जंजीर' का है। यह गीत प्राण और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है।

    चलत मुसाफिर मोह लिया रे... फिल्म 'तीसरी कमस' का यह गीत में राज कपूर दिखाई देते हैं।

    कस्में वादे प्यार वफा... फिल्म 'उपकार' के इस गीत को आज भी मन्ना डे के प्रशंसक सुनते ही ठिठक जाते हैं। यह गीत प्राण और मनोज कुमार पर फिल्माया गया है।

    प्यार हुआ, इकरार हुआ... फिल्म 'श्री 420' का यह खूबसूरत रोमांटिक गाना राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माया गया है। गाने में लता मंगेश्कर की भी आवाज है।

    ऐ मेरी जोहरा जबीन... फिल्म 'वक्त' का यह खूबसूरत गीत बलराज साहनी पर फिल्माया गया है। आज भी बुजुर्ग इस गाने को गुनगुनाकर अपने पुराने दिनों को याद करते हैं।