Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकार ने शुरू की नए सीडीएस के नियुक्ति की प्रक्रिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जल्‍द सौंप दी जाएगी नामों की सूची

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 11:11 PM (IST)

    सरकार ने जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने अगले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष यानी सीडीएस की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सरकार ने जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सरकार ने जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने अगले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष यानी सीडीएस की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो तीनों सेनाओं से मिली सिफारिशों के आधार पर नामों की सूची मंजूरी के लिए जल्‍द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सरकार नए सीडीएस का चयन करने के लिए थल सेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडर की सदस्यता वाली एक समिति को अंतिम रूप दे रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि बीते आठ दिसंबर को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य जवानों की तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक एक हेलिकाप्टर हादसे में मौत हो गई थी। यही नहीं हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को देहांत हो गया था। इसके बाद सरकार ने नए सीडीएस के चयन के लिए तैयारियां तेज कर दी थी।

    हाल ही में थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार संभाला था। चीफ आफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होते हैं। देश के नए सीडीएस के चयन के मसले पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं से मिली सिफारिशों के आधार पर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्‍द ही यह सूची रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी जाएगी।

    अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद इन नामों की सूची को (केंद्रीय) मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास विचार करने के लिए भेजा जाएगा। थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की वरिष्‍ठता और उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें इस शीर्ष पद पर नियुक्त किए जाने की संभावनाए ज्‍यादा हैं। हालांकि वह अप्रैल 2022 में रिटायर होने वाले हैं। यदि जनरल नरवणे देश के नए सीडीएस बनाए जाते हैं तो थल सेना प्रमुख का पद खाली होगा जिसे भरने की कवायद शुरू होगी।