Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa: मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी बिजली, रनवे की लाइटें हुईं क्षतिग्रस्त; 6 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

    Updated: Thu, 23 May 2024 08:17 AM (IST)

    उत्तरी गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) ने 22 मई को बिजली गिरने के बाद रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त होने के बाद छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया था। इसकी जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने दी। जीजीआईएएल के प्रवक्ता आरवी शेषन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बिजली गिरने से हुए नुकसान पर ध्यान दिया।

    Hero Image
    Goa: मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी बिजली

    एएनआई, पणजी (गोवा)। उत्तरी गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) ने 22 मई को बिजली गिरने के बाद रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त होने के बाद छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया था। इसकी जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) के प्रवक्ता, आरवी शेषन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बिजली गिरने से हुए नुकसान पर ध्यान दिया और सुधार किया और हवाई अड्डे के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए क्षतिग्रस्त लाइटों को बदल दिया।

    एमआईए अधिकारी ने कहा, शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी। मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए), गोवा में, जिससे रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। एमआईए ने रात 8 बजे तक नोटम (एयरमैन को नोटिस) लिया, तब तक क्षतिग्रस्त लाइटों को ठीक कर लिया गया और हवाईअड्डे के संचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए उन्हें बदल दिया गया।

    हवाईअड्डे के अधिकारी ने आगे कहा, नोटम के दौरान छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसी प्राकृतिक आपदाएँ मानव नियंत्रण से परे हैं।

    यह भी पढ़ें- Karnataka: राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ जदएस ने की शिकायत, कुमारस्वामी ने प्रज्वल से की भारत लौटने की अपील

    यह भी पढ़ें- Kerala News: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, केस वापसी को लेकर पीड़िता पर बनाया था दबाव