Israel Hamas War: वाम दलों के सम्मेलन में शामिल हुए फलस्तीनी राजदूत, गाजा में युद्धविराम के लिए मांगा समर्थन
हमास और इजरायल के बीच युद्ध को एक महीना पूरा हो गया है। उधर वाम दलों ने मंगलवार को संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान युद्धविराम की अपील की गई है। ...और पढ़ें

एजेंसी, नई दिल्ली। वाम दलों ने मंगलवार को संयुक्त सम्मेलन आयोजित कर गाजा में युद्धविराम का आह्वान किया। इस सम्मेलन में भारत में फलस्तीनी राजदूत अदनान अबू अलहैजा भी शामिल हुए। सम्मेलन में माकपा, भाकपा, आरएसपी, फारवर्ड ब्लाक सहित वामपंथी दलों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक को फलस्तीनी राजदूत के साथ वाम दलों के नेताओं ने संबोधित किया।
युद्धविराम के लिए मांगा समर्थन
माकपा सूत्रों ने कहा कि फलस्तीनी राजदूत ने गाजा में युद्धविराम के लिए भारत सहित दुनिया से समर्थन मांगा। माकपा ने एक्स पर पोस्ट किया कि वामपंथियों के संयुक्त सम्मेलन में अमेरिका समर्थित इजरायली बलों द्वारा फलस्तीनियों के नरसंहार को रोकने का आह्वान किया गया। सात से 10 नवंबर तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का भी आह्वान किया गया है।
Joint Convention of Left calling for the halt of genocide of Palestinians by Israeli forces backed by US government. They have called for country-wide protests (7-10 November). The meeting was addressed by leaders of Left Parties along with Palestinian Ambassador to India. pic.twitter.com/lGQVJdm9U5
— CPI (M) (@cpimspeak) November 7, 2023
ब्लिंकन, ऑस्टिन की भारत यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करेंगे वामपंथी दल
एएनआई के अनुसार, माकपा के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम दलों ने इजरायल-हमास युद्ध पर अमेरिका के रुख का विरोध करने का फैसला किया है। 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की आगामी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
एंटनी ब्लिंकन और लॉयड ऑस्टिन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे। येचुरी ने कहा, 'हमारी मांग है कि अमेरिका फलस्तीन में इजरायल द्वारा किए जा रहे नरसंहार का समर्थन करना बंद करे। हम चाहते हैं कि अमेरिका युद्धविराम लागू करने के लिए पूरी कोशिश करे। गाजा में मानवीय सहायता वहां पहुंचनी चाहिए।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।