Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र में होगा बदलाव? विधि आयोग ने की अधिकारियों के साथ बैठक

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 03:33 PM (IST)

    22वें विधि आयोग ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की। इस बैठक में विधि आयोग ने संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र में बदलाव के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारियों से सुझाव मांगा।

    Hero Image
    विधि आयोग ने की अधिकारियों के साथ बैठक (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 22वें विधि आयोग ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की। इस बैठक में विधि आयोग ने संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र में बदलाव के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारियों से सुझाव मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉक्सो में 18 साल कम उम्र के युवाओं को माना जाता है नाबालिग

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम का सालों से किशोर और किशोरियों के बीच सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंधों का निर्धारण करने में सहमति के कारण अक्सर टकराव हुआ है। बता दें कि पॉक्सो में 18 साल से कम उम्र के लोगों को बच्चा या फिर नाबालिग माना जाता है। इसी मामले में कुछ जानकारियां देने के लिए बैठक की गई थी।

    CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जताई थी चिंता

    इससे पहले दिसंबर 2022 में CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने विधायिका से POCSO अधिनियम के तहत सहमति की उम्र के बारे में बढ़ती चिंता को ध्यान में रखने का आग्रह किया था, जो कानून के दायरे में आने वाले पारस्परिक सहमति वाले 'संबंधों' के मामलों के संबंध में बढ़ती चिंताओं को रेखांकित करता है।

    दिल्ली हाईकोर्ट ने की थी अहम टिप्पणी

    इसकी एक वजह है। नाबालिगों के बीच प्रेमपूर्ण संबंधों के कारण होने वाले पॉक्सो मामलों में से लगभग 94 फीसद मामलों को आखिरकार बरी कर दिया गया है। पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि पॉक्सो अधिनियम के पीछे का मकसद बच्चों को यौन शोषण से बचाना है और यह कभी भी युवा वयस्कों के बीच आपसी सहमति से संबंधों को आपराधिक बनाने के लिए नहीं था।

    कोर्ट ने यह टिप्पणी 17 साल की युवती से शादी करने वाले एक युवक को जमानत देते हुए की थी। बता दें कि उसने 17 वर्षीय लड़की से शादी की थी और 2012 में पॉक्सो अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था।

    जापान में बढ़ाई गई सहमति की उम्र

    पिछले महीने, बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इसी तरह के एक मामले में जमानत देते हुए कहा था कि पॉक्सो अधिनियम इसलिए लागू किया गया था कि किसी सहमति के संबंध में नाबालिगों को दंडित नहीं किया जाए। बता दें कि जापान में सहमति की उम्र शुक्रवार को 13 साल से बढ़ाकर 16 साल कर दी गई है, जापानी सांसदों ने यौन अपराध कानून में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। देश में मानवाधिकार समूहों ने इसका स्वागत करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया है।