खरीद में धांधली पर सीवीसी ने वसूले एक करोड़ रुपये
नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग [सीवीसी] ने विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कराए गए कार्यो में तमाम खामियां पाई हैं। खरीद में धांधलियों के मामले पकड़े हैं। आयोग ने ऐसे मामलों में एक करोड़ से ज्यादा की रकम वसूली है। सीवीसी के अधीन काम करने वाले जांच एजेंसी मुख्य तकनीकी परीक्षण प्रकोष्ठ (सीटीईडब्ल्यू) की मासिक रिपोर्ट के मु
नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग [सीवीसी] ने विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कराए गए कार्यो में तमाम खामियां पाई हैं। खरीद में धांधलियों के मामले पकड़े हैं। आयोग ने ऐसे मामलों में एक करोड़ से ज्यादा की रकम वसूली है।
सीवीसी के अधीन काम करने वाले जांच एजेंसी मुख्य तकनीकी परीक्षण प्रकोष्ठ (सीटीईडब्ल्यू) की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकोष्ठ ने इस वर्ष जनवरी में 1.09 करोड़ की वसूली की है। हालांकि रिपोर्ट में उन संगठनों और कार्यो का कोई ब्योरा नहीं दिया है,जिसने वसूली की गई है। सीटीईडब्ल्यू ने पिछले साल विभिन्न विभागों के 61 कार्यो में खामियां पकड़ने के बाद 152.29 करोड़ रुपयों की वसूली की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सीवीसी को माह भीतर भ्रष्टाचार की 3375 शिकायतें प्राप्त हुईं। आयोग ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की। भ्रष्टाचार की गतिविधियों में लिप्त होने के चलते 144 सरकारी कर्मियों को वेतनवृद्धि रोकने और निलंबन का दंड दिया। इनमें केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड के 25 अधिकारी,औद्योगिक विकास बैंक के 21, पंजाब नेशनल बैंक के 10, स्टेट बैंक के 9, सिंडीकेट बैंक के आठ, केनरा बैंक और दूरसंचार विभाग के सात-सात, रेलवे और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के आधा-आधा अधिकारी शामिल हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।