साउथ की इस एक्ट्रेस ने कर दिया बड़ा कांड, जीत चुकी हैं कई अवार्ड्स; जानें कौन हैं लक्ष्मी मेनन
साउथ फिल्मों की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन एक आपराधिक मामले में शामिल होने के कारण चर्चा में हैं। उन पर एक आईटी कर्मचारी का अपहरण और मारपीट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी मेनन और उनके साथियों का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि लक्ष्मी मेनन अभी भी फरार हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन का नाम इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक विवाद है। दरअसल, उनका नाम एक बड़े आपराधिक मामले में सामने आया है।
खबरों के मुताबिक, उन पर एक आईटी कर्मचारी के अपहरण और मारपीट में शामिल होने का आरोप लगा है। इस मामले ने पूरे केरल में सनसनी मचा दी है, क्योंकि इसमें फिल्मी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री का नाम जुड़ा है।
मारपीट का वीडियो आया सामने
यह घटना 24 अगस्त की रात की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो सामने आया है जिसमें लक्ष्मी मेनन और उनके साथियों को सड़क रोककर आक्रामक व्यवहार करते देखा जा सकता है। आरोप है कि उसी दौरान एक युवक को उसकी कार से घसीटकर बाहर निकाला गया और दूसरी गाड़ी में ले जाया गया।
इस मामले में पुलिस ने तीन लोग जिसमें मिथुन, अनीश और सोनामोल का नाम शामिल है, उन्हें गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के समय लक्ष्मी मेनन भी इस ग्रुप के साथ मौजूद थीं।
पुलिस की पकड़ से बाहर हैं लक्ष्मी मेनन
पुलिस का कहना है कि अपहरण और हमले की यह घटना दो गुटों के बीच बार में हुई लड़ाई से जुड़ी है। झगड़े के बाद आईटी कर्मचारी को निशाना बनाया गया। गिरफ्तारी के बाद सोनामोल नाम की युवती ने भी एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने विपक्षी गुट के एक सदस्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फिलहाल, लक्ष्मी मेनन पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और उन्हें फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उनके बारे में कोई जानकारी हो, तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
कौन हैं लक्ष्मी मेनन?
लक्ष्मी मेनन का जन्म 19 मई 1996 को हुआ था। उन्होंने 2011 में मलयालम फिल्म रघुविन्टे स्वंथम रजिया से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2012 में तमिल फिल्म सुंदर पांडियन में लीड रोल निभाया और रातों-रात पहचान बना ली।
अब तक लक्ष्मी मेनन को कई बड़े अवार्ड्स मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड साउथ, तमिलनाडु स्टेट अवार्ड और दो SIMMA अवार्ड्स शामिल हैं। लेकिन अब वे अपने फिल्मी करियर से ज्यादा इस आपराधाकि मामले को लेकर सुर्खियों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।