Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के खातों में इस दिन आएंगे पैसे; मिलेंगे 1500 रुपये

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:17 AM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान ‘लाड़ली बहना योजना’ में पंजीकृत बहनों के बैंक खातों में 7 अगस्त को 1250 की बजाय 1500 रुपये जमा करने की घोषणा की। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि उपहार स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार करने और खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ बनाने की भी घोषणा की।

    Hero Image
    Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपये।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    जेएनएन, उज्जैन : ‘लाड़ली बहना योजना’ में पंजीबद्ध बहनों के बैंक खातों में 7 अगस्त को 1250 की बजाय 1500 रुपये जमा करेंगे। 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप होगी। ये घोषणा रविवार को उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार करने की हुई घोषणा

    उन्होंने नानाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया।

    स्टेडियम में 50 करोड़ रुपये से एस्ट्रो टर्फ (कृत्रिम घास) एवं पविलियन (खिलाड़ियों, मेहमानों एवं अधिकारियों के बैठने लायक विशेष भवन) बनाने और विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार करने को एक हजार एकड़ अतिरिक्त जमीन उद्योग स्थापना के लिए आवंटित करने की घोषणा भी की। 

    सीएम ने सैकड़ों महिलाओं से बंधवाई राखी

    नागझिरी क्षेत्र की बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर, रघुनंदन गार्डन, राधाकृष्ण गार्डन और होटल अथर्व में रखे रक्षाबंधन कार्यक्रम में उन्होंने सैकड़ों महिलाओं से राखी बंधवाई और यह संदेश दिया कि बहनों के सशक्तिकरण में सरकार पूरी तरह समर्पित है।

    उन्होंने जबलपुर-रायपुर, रीवा-पुणे (हड़पसर) और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों को यहीं से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल दो स्टेशनों के साथ-साथ दो संस्कृतियों और जीवन शैलियों को जोड़ने का कार्य करती है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करती है।

    यह भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने सीहोर को दी 2000 करोड़ की सौगात, बोले- युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार