Kupwara Encounter Update: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी भी शामिल
Kupwara Encounter Update जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं जिसका नाम तुफैल है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, एएनआइ। जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है।
#KupwaraEncounterUpdate: Two terrorists of proscribed terror outfit LeT including one Pakistani terrorist namely Tufail killed. Search still going on: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/yUGW1ngiCO
— ANI (@ANI) June 7, 2022
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि चकतरास कुपवाड़ा में आज सुबह मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी तुफैल और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला इश्तियाक लोन है। लोन कुछ समय पहले ही आतंकी बना था।
आइजी ने यह दावा भी किया है कि कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में एक मारा जा चुका है। दूसरे को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है। वहीं महिला टीवी कलाकार अमरीना बट की हत्या में शामिल दोनों आतंकी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा बैंककर्मी विजय कुमार की हत्या में लिप्त आतंकी को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। वह भी जल्द पकड़ा जाएगा या फिर मुठभेड़ में मारा जाएगा।
J&K | Encounter underway at Chaktaras area of Kupwara. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gD96dFPh5p
— ANI (@ANI) June 7, 2022
सोपोर में एक आतंकी ढेर
सोमवार को सोपोर में एक अन्य मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबद्ध एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान लाहौर के रहने वाले हंजल्ला के रूप में हुई। इससे पहले, 4 जून को पुलिस ने जानकारी दी थी कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का एक कमांडर मारा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।