Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी का मामला, कॉमेडियन कुणाल कामरा को जारी होगा नोटिस

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:58 AM (IST)

    महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है। भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली समिति ने शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को भी नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। कामरा पर शिंदे को निशाना बनाने और अंधारे पर उनका समर्थन करने का आरोप है।

    Hero Image
    एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कुणाल कामरा को विशेषाधिकार समिति का नोटिस। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है।

    भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली समिति ने कामरा के साथ ही शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे को भी नोटिस जारी करने का फैसला किया है।

    दो दिनों जारी होगा नोटिस

    प्रसाद ने सोमवार को बताया, 'दो दिनों में नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का मसौदा कानूनी राय के लिए कानून और न्याय विभाग के पास भेजा गया है। इसे पुलिस आयुक्त के माध्यम से कुणाल और सुषमा को भेजा जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा एमएलसी प्रवीण दारेकर ने राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कुणाल और सुषमा के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस प्रस्तुत किया था। इसमें कहा गया कि कामरा ने 'पैरोडी' गाने में शिंदे को निशाना बनाकर अपमानजनक संदर्भ थे। सुषमा ने कामरा का समर्थन करने क साथ ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जो विधानमंडल की अवमानना है।