Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलभूषण को वाणिज्यिक दूतावास से मदद मिले : थामस

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2016 09:17 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता केवी थामस ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव से पल्ला झाडऩे का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि केंद्र तुरंत वाणिज्यिक दूतावास के जरिए कुलभूषण की मदद करे।

    कोच्चि: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता केवी थामस ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव से पल्ला झाडऩे का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि केंद्र तुरंत वाणिज्यिक दूतावास के जरिए कुलभूषण की मदद करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    पीएसी के अध्यक्ष थामस ने शनिवार को अपनी फेसबुक पोस्ट पर आरोप लगाया कि विदेश मंत्रालय ने जिस रफ्तार से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पहचान की है, इससे साफ जाहिर है कि सरकार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली है।

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुलभूषण को रॉ एजेंट नहीं बल्कि पूर्व नौसैनिक बताकर इस मामले से पल्ला झाड़ रही है। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह नागरिकों की सुरक्षा करे। फिर चाहे वह सरकार का हिस्सा हो, सेना का हो या फिर आम नागरिक हो। यादव को तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक दूतावास से मदद मिलनी चाहिए।

    अगर यादव रॉ एजेंट हैं तो भी इस मामले को भारत और पाकिस्तान के बीच पठानकोट हमले के मद्देनजर बढ़ते तनाव के रूप में देखना चाहिए। पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ के समर्थन से देश की सीमा के अंदर हाल ही में कई आतंकी हमले हुए हैं।